नारायणपुर में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। ग्राम पंचायत कार्यालयों पर बिजली बिल की बकाया राशि 1 करोड़ 65 लाख रुपए तक पहुंच गई है। विभाग ने बकायेदार कार्यालयों के बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
क्षेत्र के ऐईएन नितिन गुप्ता के अनुसार, सबसे अधिक बकाया ग्राम पंचायत कार्यालयों का है। मुंडावरा पंचायत पर 41.67 लाख, नारायणपुर पर 27.03 लाख और खरकड़ी पर 17.03 लाख रुपए बकाया है। इसी तरह अन्य पंचायतों जैसे गढ़ी, ज्ञानपुरा, बामनवास कांकड़, विजयपुरा और चांदपुरी पर भी लाखों का बिल बकाया है।
सरकारी कार्यालयों की स्थिति भी चिंताजनक है। पुलिस स्टेशन पर 7.22 लाख, अस्पताल पर 5.23 लाख, जलदाय विभाग पर 3.03 लाख और स्कूल कार्यालयों पर 1.76 लाख रुपए बकाया चल रहा है।
विभाग ने सभी बकायेदार कार्यालयों को नोटिस जारी किया था। नोटिस की समय सीमा के बाद तीन दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया। अब विभाग बकायेदार कार्यालयों के मीटर और सर्विस लाइन हटा रहा है। साथ ही घरेलू, दुकानों और कृषि कनेक्शन वाले बकायेदार उपभोक्ताओं पर भी कार्रवाई की जा रही है।
