Home » राष्ट्रीय » हरियाणवी सिंगर को राजस्थान में गाने से रोका:जयपुर पुलिस ने शो भी खत्म कराया; गुरुग्राम में ‘खटोला-2’ गाने पर माइक छीना जा चुका

हरियाणवी सिंगर को राजस्थान में गाने से रोका:जयपुर पुलिस ने शो भी खत्म कराया; गुरुग्राम में ‘खटोला-2’ गाने पर माइक छीना जा चुका

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को राजस्थान में भी बैन गाना गाने से रोक दिया गया। मासूम जयपुर में लाइव शो कर रहे थे। जैसे ही मासूम ने खटोला-2 गाना शुरू किया तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद उसी वक्त कार्यक्रम को खत्म करा दिया गया।

इससे पहले मासूम शर्मा को शनिवार रात गुरुग्राम में यह गाना नहीं गाने दिया गया। गुरुग्राम के ACP ने भरी स्टेज से मासूम शर्मा से माइक छीन लिया और शो भी बंद करा दिया।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने गन कल्चर का हवाला देते हुए 9 हरियाणवी गाने बैन किए हैं। इनमें 7 अकेले सिंगर मासूम शर्मा के ही हैं।

फैंस के शोर के बीच पुलिस मासूम शर्मा को स्टेज से पीछे ले गई।
फैंस के शोर के बीच पुलिस मासूम शर्मा को स्टेज से पीछे ले गई।

फैंस की डिमांड पर बोले- पता नहीं यहां क्या सिस्टम मासूम शर्मा जयपुर में रविवार रात लाइव शो कर रहे थे। मासूम ने पहले ‘तेरे मीठे-मीठे बात तेरी साची लागे’ जैसे हरियाणवी गाने गए। इसके बाद वहां जमा फैंस ने मासूम शर्मा से ‘खटोला-2’ यानी ‘एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर’ गाने की डिमांड की। इस पर मासूम शर्मा ने कहा कि म्हारे हरियाणा में तो ये गाने बैन हो रहे हैं, यहां पता नहीं क्या सिस्टम है।

लाइव शो के दौरान मासूम शर्मा ने फैंस को कहा कि हरियाणा में तो खटोला गाना बैन हो गया है।
लाइव शो के दौरान मासूम शर्मा ने फैंस को कहा कि हरियाणा में तो खटोला गाना बैन हो गया है।

मासूम ने म्यूजिक पर गाया तो पुलिस दौड़ी आई इसके बाद मासूम शर्मा ने पहले बिना म्यूजिक खटोला-2 गाना गया। इसके बाद उन्होंने इसे म्यूजिक पर गाना शुरू कर दिया। यह सुनते ही वहां तैनात पुलिसकर्मी स्टेज पर आ गए। उन्होंने मासूम शर्मा को यह गाना न गाने को कहा। मासूम ने कुछ बात करने की कोशिश की तो पुलिस ने शो खत्म होने की घोषणा कर दी। इसके बाद पुलिसकर्मी मासूम को घेरकर स्टेज की साइड में ले गए। इससे नाराज फैंस ने वहां जमकर हूटिंग भी की।

गुरुग्राम में ACP ने माइक ही छीन लिया था इससे पहले गुरुग्राम में भी मासूम शर्मा के लाइव शो में खटोला गाना शुरू करते ही पुलिस अधिकारियों ने उससे माइक छीन ले लिया था। इसके बाद शो बीच में ही रोक दिया गया था। 21 मार्च की रात को गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क सेक्टर 29 में सिंगर मासूम शर्मा का लाइव शो था।

इसमें जैसे ही मासूम शर्मा ने ‘एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर’ गीत गाना शुरू किया तो ACP ने माइक ले लिया। इसके बाद मासूम का शो बीच में ही बंद कर दिया गया। जब पुलिस ने गाने से रोका तो वहां मासूम को सुनने आई भीड़ ने जमकर शोर मचाया।

गुरुग्राम में ACP ने जबरन माइक लेते हुए शो रद्द करा दिया था।
गुरुग्राम में ACP ने जबरन माइक लेते हुए शो रद्द करा दिया था।

मामले में गुरुग्राम पुलिस का कहना था कि मासूम को इसी शर्त पर परमिशन दी गई थी कि गन कल्चर वाले गाने नहीं गाएंगे। इसके बावजूद जब गाना गाया गया तो ACP ने माइक लेकर प्रोग्राम खत्म करा दिया।

भिवानी में रोहतकिया का गाना बंद कराया रोहतक के रहने वाले हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का भी भिवानी में गाना रुकवा दिया गया। रविवार रात हुए लाइव शो के बीच फैंस ने रोहतकिया से 302 गाने की डिमांड की। इस पर रोहतकिया ने वह गाना बजवा दिया। 302 टाइटल वाले ‘जेल मैं आना-जाना रूटीन में हो रहा है’ जैसे ही गाना बजा तो आयोजकों ने तुरंत रोहतकिया के कान में कुछ कहा।

जिसके बाद गाना बंद कर दिया गया। रोहतकिया ने स्टेज से कहा कि साफ सुधरा गाना सुनाया जाएगा, क्योंकि वे पहले ही बहुत बदनाम हैं। हालांकि उनका यह गाना बैन नहीं हुआ है।

भिवानी में शो के दौरान गाना गाते अमित रोहतकिया।
भिवानी में शो के दौरान गाना गाते अमित रोहतकिया।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ