Home » राजस्थान » कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीकानेर पहुंचे:सर्किट हाउस के बजाय रेस्ट हाउस में रुके, बिना प्रोटोकॉल के पहुंचे

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीकानेर पहुंचे:सर्किट हाउस के बजाय रेस्ट हाउस में रुके, बिना प्रोटोकॉल के पहुंचे

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा आज बीकानेर में है। वे राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कृषि मेले की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बीकानेर यात्रा से ठीक एक दिन पहले कृषि मंत्री बीकानेर आए हैं।

मीणा बिना किसी सरकारी तामझाम के बीकानेर आए। उन्होंने न तो पुलिस की पायलट गाड़ी अपने आगे रखी और न सर्किट हाउस में रुके। मीणा जयपुर से आते वक्त सीधे एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पहुंचे। उनके लिए रेस्ट हाउस में एक सामान्य कमरा बुक था। वहीं पर वे रुके हुए हैं। मीणा ने सर्किट हाउस में भी अपना कोई कमरा बुक नहीं कराया। ऐसे में वो वहां गए ही नहीं।

आज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे

किसानों को खेती की आधुनिकतम तकनीक, प्रौद्योगिकी और नवाचारों से जोड़ने, खेती से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की जानकारी देने के लिए मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेला शुरू होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार ने बताया- प्रसार शिक्षा निदेशालय और कृषि विभाग (आत्मा) बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस मेले में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं व जैसलमेर के किसान शामिल होंगे। मेले की थीम सुनियोजित खेती- संपन्न किसान रखी गई है।

मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा करेंगे। मेले के दौरान किसानों के साथ संवाद और गोष्ठियां आयोजित की जाएगी। सेम, लवणीय भूमि जैसी समस्याओं के निराकरण के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा मौके पर ही किसानों को उपाय बताए जाएंगे। फसल, बागवानी, पशुपालन की आधुनिकतम तकनीक और अन्य जानकारियां भी किसानों के साथ साझा की जाएगी।

कृषि विकास से जुड़ी विभिन्न प्रदर्शनियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी। वहीं, मशरूम‌ उत्पादन , मधुमक्खी पालन, बूंद- बूंद सिंचाई ,उन्नत कृषि यंत्रों, राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी, खाद, बीज, मोटा अनाज का उत्पादन और प्रदर्शन भी किया जाएगा।

तीन दिन चलेगा कृषि मेला

मेले के पहले दिन फल सब्जी, दूसरे दिन पुष्प और तीसरे दिन पशुधन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। दूसरे दिन 26 मार्च को आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता में आमजन अपने घरों में उगाए गए विभिन्न प्रकार के पुष्पों का प्रदर्शन होगा।

बाजार आधारित व्यंजन और खाद्य पदार्थ और कशीदाकारी के तहत महिला वर्ग के लिए विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

कुलपति प्रो. अरुण कुमार ने बताया कि मेले के दौरान किसानों की सुविधा के लिए बीज विक्रय काउंटर उपलब्ध करवाया जाएगा। जहां विभिन्न फसलों की उन्नत नस्लों के बीज विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे ।

शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान की ओर से प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में बीकानेर आगमन पर कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का दुपट्टा, माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों की डॉ.मीणा से वार्ता हुई जिसमें राज्य भर के शिक्षकों की 20 सूत्री मांगों के समाधान के लिए चर्चा हुआ व ज्ञापन सौंपा गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज