Poola Jada
Home » राजस्थान » खाजूवाला के चक 11 केवाईडी में परिवार बेचता है डोडा-पोस्त और हथकड़ शराब, महिला गिरफ्तार

खाजूवाला के चक 11 केवाईडी में परिवार बेचता है डोडा-पोस्त और हथकड़ शराब, महिला गिरफ्तार

खाजूवाला के चक 11 केवाईडी में एक परिवार के सभी लोग डोडा-पोस्त और हथकड़ शराब बेचने में शामिल हैं। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उससे 5.518 किग्रा डोडा-पोस्त बरामद किया है। महिला का पति जेल में है। ससुर, देवर-देवरानी के खिलाफ भी पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं।

खाजूवाला पुलिस थाने के एसएचओ सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि चक 11केवाईडी में महिला की ओर से अवैध डोडा-पोस्त बेचने की इत्तला मिली थी। पुलिस जाब्ते के पास ठिकाने पर पहुंचे तो वहां भोला बाई मिली। घर की तलाशी ली तो एक जगह 2,08660 रुपए और 14 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद हुआ। यह रुपए डोडा-पोस्त बेचकर जमा किए गए थे। इससे घर में बड़ी मात्रा में डोडा-पोस्त छिपाकर रखे जाने की आशंका हुई। तलाशी ली तो पशुओं के शेड के नीचे जमीन में छिपाकर रखा 5 किग्रा साबुत डोडा-पोस्त और 500 पिसा हुआ डोडा-पोस्त बरामद हो गया। कुल 5.518 किग्रा डोडा-पोस्त बरामद हुआ। डोडा-पोस्त बेचकर जमा की गई राशि जब्त की गई।

भोला बाई को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच पूगल एसएचओ पवनसिंह को सौंपी गई है। आरोपी महिला का पूरा परिवार ही डोडा-पोस्त और हथकड़ शराब बेचने का काम करता है। महिला के पति शमशेरसिंह उर्फ जसपालसिंह रायसिख को 27 जनवरी को 6.60 किग्रा डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया था जो अभी न्यायिक हिरासत में चल रहा है। उसके बाद प|ी ने डोडा-पोस्त मिक्सी में पिसकर बेचने लगी।। भोला बाई के ससुर प्यारासिंह के खिलाफ चार, देवर सोनासिंह पर हथकड़ शराब के दो व देवरानी सुनीता पर एक केस दर्ज है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज