कोटपूतली में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने लक्ष्य से कम टीकाकरण करने वाले चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण सुनिश्चित करने और जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना का भुगतान करने के निर्देश दिए। जीरो प्रसव संख्या और गर्भवती महिलाओं के कम पंजीकरण वाले चिकित्सा केंद्रों को नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए गए।
सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एंटीलार्वा गतिविधियों को निरंतर जारी रखने पर जोर दिया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. जयभगवान यादव ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति साझा की। उन्होंने बताया कि 84 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव टीबी मुक्त ग्राम पंचायत योजना के लिए भेजे गए हैं।
डीएनओ रविकान्त जांगिड़ ने पीपीटी के माध्यम से सभी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर समय पर रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में पीएमओ, बीसीएमओ, सीएचसी व पीएचसी प्रभारी, बीपीएम, बीएचएस सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
