Home » अंतर्राष्ट्रीय » JLN हॉस्पिटल में डॉक्टर-मेल नर्स में मारपीट का VIDEO:NICU वार्ड में आमने-सामने हुए, डॉक्टर बोले- मुझे जान से मारने की कोशिश की

JLN हॉस्पिटल में डॉक्टर-मेल नर्स में मारपीट का VIDEO:NICU वार्ड में आमने-सामने हुए, डॉक्टर बोले- मुझे जान से मारने की कोशिश की

अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल में आज सुबह रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ आमने-सामने हो गए। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। NICU वार्ड की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

मामला सामने आने पर वार्ड में भीड़ लग गई। दोनों पक्षों को बाकी स्टाफ ने शांत करवाया। प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया और हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे दोनों पक्षों से बात कर रहे है।

डॉक्टर बोले- जान से मारने की कोशशि की

डॉ. चंद्र प्रकाश ने बताया- घटना NICU की है। मुझे जान से मारने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा- मैं सुबह ड्यूटी पर पहुंचे थे। बच्चे से रिलेटेड काम के लिए स्टाफ को बोला था। स्टाफ के अनसुना करने पर नर्सिंग स्टाफ के इंचार्ज से शिकायत करने गया था।

वहां मेल नर्स नरसिंघ सुरेश और विनोद मौजूद थे। इस दौरान सुरेश ने बदतमीजी की। काम के लिए मना कर दिया। धक्का-मुक्की कर मारपीट शुरू कर दी। उसने चप्पल से मारा। लोहे की प्लेट से भी सर पर हमला किया।

नर्सिंग के अन्य साथी स्टाफ भी मुझे पकड़कर उनका सपोर्ट कर रहे थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इस मामले में थाने पर शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। मारपीट करने वाले मेल नर्स नरसिंघ​​​​​​​ सुरेश को सस्पेंड करने की मांग की गई है।

अधीक्षक के कमरे के बाहर डॉ. चंद्र प्रकाश के साथ मौजूद अन्य डॉक्टर।
अधीक्षक के कमरे के बाहर डॉ. चंद्र प्रकाश के साथ मौजूद अन्य डॉक्टर।

दोनों पक्षों से चल रही वार्ता

घटना के बाद नर्सिंग स्टाफ के साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर्स भी इकट्ठा हो गए हैं। दोनों पक्ष मामले में कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे हॉस्पिटल पहुंचे हैं। अधीक्षक कक्ष में पहले नर्सिंग स्टाफ को बुलाकर घटना की जानकारी ली गई है। उनके बाद डॉक्टर को बुलाकर घटना की जानकारी ली जा रही है।

अधीक्षक के कमरे के मेल नर्स नरसिंघ सुरेश और अन्य नर्सिंग स्टाफ।
अधीक्षक के कमरे के मेल नर्स नरसिंघ सुरेश और अन्य नर्सिंग स्टाफ।

डॉक्टर को न्याय मिले

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दिलराज ने बताया- डॉक्टर की ओर से अपनी ड्यूटी की जा रही थी। सिर्फ बच्चे से संबंधित स्टाफ को निर्देश दिए थे। नर्सिंग स्टाफ को शिकायत की थी। इसके बाद नर्सिंग स्टाफ सुरेश ने डॉक्टर को पकड़कर पीटा। चप्पल और ट्रे से हमला किया। हमारे साथी को न्याय मिले।

मारपीट की घटना से जुड़े फोटो-

खबर अपडेट की जा रही है…

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ