जयपुर में पड़ोसी युवक के एक युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घर से निकलने पर आरोपी पड़ोसी पीछा कर दोस्ती करने का दबाव बनाता है। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट की। नाहरगढ़ थाने में पीड़िता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया- नाहरगढ़ इलाके की रहने वाली 20 साल की युवती ने रिपोर्ट दज करवाई है। उनके घर के पास ही आरोपी के रहने के कारण वह उसे जानती है। आरोप है कि पिछले एक साल से आरोपी पड़ोसी घर से निकलने पर पीछा कर दोस्ती करने का दबाव बना रहा है। दोस्ती नहीं करने पर नाबालिग भाई को पीटने की धमकी दी। बात नहीं मानने पर उसके नाबालिग भाई के साथ मारपीट की।
डर के चलते पीड़िता ने घर से निकला बंद कर दिया। 22 मार्च को रात करीब 8 बजे वह घर लौट रही थी। रास्ते में आरोपी पड़ोसी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाकर विरोध करने पर थप्पड़-घूंसे मार जमकर मारपीट की। डरी-सहमी पीड़िता ने जैसे-तैसे परिजनों को आपबीती सुनाई। नाहरगढ़ थाने में पीड़िता ने आरोपी पड़ोसी की करतूत बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई।
