राजस्थान में यूटीबी कर्मचारियों ने सेवा बहाली की मांग को लेकर अजमेर से जयपुर तक पैदल मार्च शुरू किया है। राजस्थान यूटीवी कार्मिक एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा और कौशिक पंड्या ने बताया- चिकित्सा विभाग ने सभी यूटीबी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
इन कर्मचारियों में नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, एएनएम, रेडियोग्राफर और लैब तकनीशियन शामिल हैं। ये सभी कोविड काल से सेवाएं दे रहे थे।

एसोसिएशन के सुनील चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों ने सेवा अभिवृद्धि और रिक्त पदों पर समायोजन के लिए कई बार ज्ञापन दिए और धरने प्रदर्शन किए। लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
28 मार्च से शुरू हुआ यह पैदल मार्च 1 अप्रैल को जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन पहुंचेगा। राजस्थान के मेडिकल कॉलेज से लेकर ग्रामीण स्तर तक हजारों कर्मचारी कार्यरत थे।

सेवा समाप्ति के बाद ये सभी बेरोजगार हो गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री स्तर से वार्ता का प्रस्ताव नहीं आता, तब तक उनका आंदोलन और यात्रा जारी रहेगी।
