भीलवाड़ा में चोरों ने 45 किलो चांदी, 150 ग्राम सोने के गहनों समेत 60 लाख का माल चुरा लिया। शनिवार तड़के तीन बजे वैन में 3 बदमाश आनंद ज्वेलर्स की दुकान के बाहर आए। बदमाशों ने आसपास रेकी की और फिर गैस कटर से ज्वेलरी शॉप का शटर काटा।
शटर काटने के बाद एक बदमाश अंदर घुसा और 45 किलो चांदी समेत कीमती गहने बाहर मौजूद साथियों को देता रहा। इस दौरान पड़ोसी की नींद खुल गई। आवाज होने पर बदमाश माल समेटकर मौके से फरार हो गए।
घटना करेड़ा इलाके में शनि मंदिर के पास की है। चोरी की पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
CCTV में कैद हुई घटना…


गैस कटर से काटा दुकान का शटर थाना प्रभारी पूरण मीणा ने बताया- करेड़ा इलाके के बाजार में शनि मंदिर के पास मुकेश रांका की आनंद ज्वेलर्स नाम से दुकान है। उन्होंने दुकान में चोरी की सूचना दी। मौके पर जाकर दुकान का मुआयना किया। FSL टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। बदमाशों ने शटर को इतना ही काटा कि एक व्यक्ति आसानी से घुस जाए।
पूरण मीणा ने बताया- गैस कटर की आवाज से पड़ोस में रहने वाले दुकानदार विकास लोहार की नींद खुल गई। विकास बाहर निकले तो मुकेश की दुकान के ठीक सामने मारुति वैन खड़ी थी। विकास को देख चोर वैन में बैठकर फरार हो गए। पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो शटर कटा देख दुकान मालिक मुकेश सोनी को जानकारी दी।
थाना प्रभारी ने बताया- ज्वेलरी शॉप में चोरी की पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में वैन से आए 3 बदमाश दिखाए दे रहे हैं। उन्होंने ज्वेलर्स की दुकान के शटर को गैस कटर से काटा और एक बदमाश अंदर घुसा। उसी ने अंदर से माल निकाला और साथियों को देता रहा।
दुकान के ताले टूटे मिले मुकेश रांका ने बताया- तड़के 3 बजे के करीब मुझे दुकान के पास रहने वाले व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि दुकान में सेंध मारी की गई है। शटर कटा हुआ है। मैं और मेरा भाई गौतम दुकान पर पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे मिले और शटर कटा हुआ था।
दुकान के अंदर जाकर सामान की जांच की तो बड़ा नुकसान सामने आया। चोर दुकान के डिस्प्ले काउंटर और ड्रॉअर से 45 किलो चांदी, 150 ग्राम सोने के गहने और 70 हजार रुपए की नकदी ले गए थे। कुल मिलाकर करीब 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

