Poola Jada
Home » राष्ट्रीय » मोदी ने RSS मुख्यालय में हेडगेवार-गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी:संघ प्रमुख भागवत और फडणवीस मौजूद; हिंदू नववर्ष कार्यक्रम में शामिल होंगे

मोदी ने RSS मुख्यालय में हेडगेवार-गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी:संघ प्रमुख भागवत और फडणवीस मौजूद; हिंदू नववर्ष कार्यक्रम में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। उन्होंने RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद वे दीक्षाभूमि गए और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। दीक्षाभूमि RSS कार्यालय के नजदीक ही है। यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने अनुयायियों के साथ 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था। पिछले साल PM मोदी यहां पहुंचकर ध्यान लगाया था।

इसके बाद PM ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को जनऔषधि केंद्र के जरिए सस्ती दवाएं दे रहे हैं। डायलिसिस सेंटर खुले हैं, जो मुफ्त डायलिसिस सुविधा दे रहे हैं। हम देश को प्रगति के नए शिखर पर लेकर जाएंगे।

मोदी आखिरी बार 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की मीटिंग में शामिल होने RSS मुख्यालय आए थे। 2012 में संघ के सरसंघचालक केएस सुदर्शन के निधन पर भी वे यहां आए थे। यह पहला मौका है, जब कोई प्रधानमंत्री RSS मुख्यालय के दौरे पर है।

मोदी संघ कार्यालय में हिंदू नववर्ष के पहले दिन होने वाले प्रतिपदा कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे कार्यक्रम को संबोधित भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं।

PM मोदी के RSS मुख्यालय दौरे की तस्वीरें…

PM मोदी और मोहन भागवत ने RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी।
PM मोदी और मोहन भागवत ने RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी।
दीक्षाभूमि पहुंचकर PM मोदी ने महात्मा बुद्ध की पूजा की।
दीक्षाभूमि पहुंचकर PM मोदी ने महात्मा बुद्ध की पूजा की।
PM मोदी ने विजिटर बुक में मैसेज लिखकर हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी
PM मोदी ने विजिटर बुक में मैसेज लिखकर हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी
PM ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी।
PM ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ