Home » राजस्थान » कोटपूतली में हिंदू नववर्ष पर साहित्य परिषद की संगोष्ठी:अग्रसेन तिराहे पर दीपमाला का आयोजन, कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़

कोटपूतली में हिंदू नववर्ष पर साहित्य परिषद की संगोष्ठी:अग्रसेन तिराहे पर दीपमाला का आयोजन, कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़

कोटपूतली में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर विशेष आयोजन हुआ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की स्थानीय इकाई ने कोट प्लाजा में संगोष्ठी और दीपमाला का आयोजन किया।

प्रांत अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश भार्गव ने भारतीय नव संवत्सर को विश्व का सर्वश्रेष्ठ नववर्ष बताया। उन्होंने इसकी प्रामाणिकता और वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कवि मुकेश अग्रवाल ने भारतीय नववर्ष के आधुनिक महत्व पर प्रकाश डाला। कवि गुरुदयाल भारती, महेश जिज्ञासु और युवा कवयित्री नेहा शर्मा ने वीर रस की रचनाएं सुनाईं।

लाजवंती अग्रवाल और संतोष भार्गव ने काव्यात्मक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। राहिल सैनी ने परिषद गीत की प्रस्तुति दी। उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद मिश्रा ने एक भावपूर्ण कहानी सुनाई।

कार्यक्रम का संचालन महेश स्वामी और राहिल सैनी ने किया। इसके बाद अग्रसेन तिराहे पर विशेष दीपमाला कार्यक्रम हुआ। डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साहित्यकारों ने दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया और लोगों को शुभकामनाएं दी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज