मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कोटा में रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन के दौरान प्रदेश की नई स्किल व युवा नीति का विमोचन किया। दशहरा मैदान में दोनों पॉलिसी की लॉन्चिंग के साथ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहले साल में 16 नीतियां बनाई। नीतियां वे बनाते हैं, जो नीति पर चलते हैं। पहले की सरकारों में व्यक्ति हित में काम होते थे। राजस्थान में अब जो भी काम होगा, वह नीति से होगा। हमने वादा किया था कि एक साल में 1 लाख नियुक्तियां देंगे और पारदर्शी ढंग से परीक्षाएं कराएंगे।
अब तक 67 हजार नौकरियां दे चुके और जुलाई आने तक 1 लाख का लक्ष्य पूरा कर देंगे। डीबीटी के जरिए स्कूली बच्चों को बैग व यूनिफॉर्म के लिए राशि ट्रांसफर की। दशहरा मैदान में हुए कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सहकारिता मंत्री व कोटा के प्रभारी गौतम दक, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, ललित मीणा, कुलदीप धनकड़, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, बूंदी जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा सहित संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारी मंचासीन थे।
75 साल से जो मांगे अधूरी रही, अब होगी पूरी
समारोह के मुख्य अतिथि ओम बिरला ने कहा कि आज सीएम ने कोटा की धरती से युवा व स्किल नीति जारी की। कोटा के युवा देश व दुनिया को दिशा देते हैं, उनकी बौद्धिक क्षमताएं पूरा देश मानता है। राजस्थान सरकार के दो बजट में कोटा को मिली सौगातें यह बताती हैं कि यहां का विकास तेजी से हो रहा है। इसी दशहरा मैदान से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राजस्थान में सरकार आने पर कोटा एयरपोर्ट बना देंगे। सरकार आई और सारी प्रक्रिया तेजी से हुई। मैं आपको बताना चाहता हूं कि टेंडर हो चुके हैं और अगले दो माह में एयरपोर्ट का काम शुरू हो जाएगा। आने वाले समय में हाड़ौती नए आयाम स्थापित करेगा, 75 साल में जो अभाव रहे और जो मांगें रही, वह अब पूरी होगी।
मुख्यमंत्री ने दिखाई रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ को हरी झंडी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि फिटनेस केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारे जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए। हमने फिट राजस्थान अभियान शुरू करने का संकल्प लिया था। ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ इसी संकल्प का प्रतीक है। राजस्थान दिवस समारोह के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर खिलाड़ी को पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने 1614 खिलाड़ियों को 34 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की है।
