Home » राजस्थान » खेलमंत्री बोले- एडहॉक जल्द ही RCA के चुनाव करवाएगी:राजस्थान रॉयल्स को हैंडओवर किया SMS स्टेडियम, पहले से बेहतर होगा IPL का आयोजन

खेलमंत्री बोले- एडहॉक जल्द ही RCA के चुनाव करवाएगी:राजस्थान रॉयल्स को हैंडओवर किया SMS स्टेडियम, पहले से बेहतर होगा IPL का आयोजन

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान सरकार ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव कराने की जिम्मेदारी एडहॉक कमेटी को दी है। फिलहाल एडहॉक कमेटी कुछ जिलों के कामकाज को देख रही है। कमेटी उन जिलों के कामकाज को सुधारने की कोशिश कर रही है। ऐसे में मुझे यकीन है, एडहॉक कमेटी जल्द ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव करवाएगी।

उन्होंने कहा- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यह चाहता है कि राजस्थान में राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और राजस्थान रॉयल्स मिलकर इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों का आयोजन करें। इसमें हमारी जिम्मेदारी मोटे तौर पर यही रहती है कि हम जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स को हैंड ओवर कर देते हैं। इसके बाद मैच के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां राजस्थान रॉयल्स की होती है। जिसको लेकर काम किया जा रहा है। उन्हें हमारा पूरा समर्थन है।

बेहतर वातावरण देने की कोशिश रहेगी

राठौड़ ने बताया- हम चाहते हैं कि पिछली बार दर्शकों को जिस तरह का वातावरण मैच के दौरान मिला था। उससे बेहतर वातावरण इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दर्शकों को दिया जाए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज