Home » राजस्थान » राजस्थान दिवस पर कोटपूतली में मैराथन दौड़:कलेक्टर समेत अधिकारियों और युवाओं ने ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ में लिया हिस्सा

राजस्थान दिवस पर कोटपूतली में मैराथन दौड़:कलेक्टर समेत अधिकारियों और युवाओं ने ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ में लिया हिस्सा

कोटपूतली-बहरोड़ में राजस्थान दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंगलवार सुबह ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ मैराथन हुई। इसमें प्रशासनिक अधिकारी, युवा और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। दौड़ राजकीय सरदार सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू हुई। ये नए कलेक्टर कार्यालय पर समाप्त हुई। प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष तैयारियां की थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में शाम को नगर परिषद कार्यालय में सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें रंगारंग प्रस्तुतियां और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन कार्यक्रमों को लेकर स्थानीय जनता में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

मैराथन दौड़ में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मैराथन दौड़ में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज