Home » राजस्थान » राजस्थान में कल से हॉस्पिटलों में OPD का समय बदलेगा:SMS समेत प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्पिटलों में बदलाव किया गया

राजस्थान में कल से हॉस्पिटलों में OPD का समय बदलेगा:SMS समेत प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्पिटलों में बदलाव किया गया

जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल समेत प्रदेश के तमाम सरकारी हॉस्पिटल, उपजिला, सैटेलाइट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) में कल से ओपीडी की टाइमिंग बदल जाएगी। इन हॉस्पिटलों में एक अप्रैल से ओपीडी सुबह 8 बजे शुरू होगी।

नए शेड्यूल के मुताबिक ओपीडी का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। अभी सर्दियों के सीजन के चलते ओपीडी का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहता है। अब गर्मियों का सीजन शुरू होने के साथ ही इसमें बदलाव कर दिया है।

जयपुर में एसएमएस हॉस्पिटल के अलावा महिला चिकित्सा सांगानेरी गेट, गणगौरी हॉस्पिटल, जनाना हॉस्पिटल, कांवटिया के अलावा आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज से अटैच जयपुरिया हॉस्पिटल, आरयूएचएस में भी टाइमिंग में बदलाव होगा।

हॉस्पिटलों में गर्मी, धूप से बचाव के प्रबंध करने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों संग बैठक कर गर्मी के सीजन को देखते हुए हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों के लिए धूप-गर्मी से बचाव के पर्याप्त प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी हॉस्पिटलों में ओपीडी, आईपीडी एरिया में कूलर, पंखे, एसी की व्यवस्था करने के अलावा पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है, ताकि हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों को गर्मी के कारण परेशान न होना पड़े।

पर्याप्त दवाइयों का स्टॉक रखने के निर्देश

गर्मी में मौसमी बीमारियों जैसे वायरल इंफेक्शन, लू लगने, पेट संबंधी बीमारियों के मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त दवाइयों, इंजेक्शन का स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गर्मी से खराब होने वाले इंजेक्शन दवाईयों को रखने के लिए कोल्ड-चैन का भी सिस्टम सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज