Home » राजस्थान » वक्फ बिल का विरोध,जयपुर में काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज:हिंदू भाइयों ने बरसाए फूल; अजमेर दरगाह में जन्नती दरवाजा खुला, गले मिलकर दी मुबारकबाद

वक्फ बिल का विरोध,जयपुर में काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज:हिंदू भाइयों ने बरसाए फूल; अजमेर दरगाह में जन्नती दरवाजा खुला, गले मिलकर दी मुबारकबाद

राजस्थान में सोमवार को ईद-उल-फित्र की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई। सूबे के सभी प्रमुख शहरों में सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों का तांता लगा रहा।

राजधानी जयपुर में सुबह 6 बजे से नमाज का सिलसिला शुरू हुआ। जामा मस्जिद में 7:30 बजे नमाज अदा की गई। इसके बाद दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में चीफ काजी खालिद उस्मानी ने मुख्य नमाज अदा करवाई। कुछ नमाजी वक्फ संशोधन के विरोध में काली पट्टी बांधकर पहुंचे। हिंदू समुदाय ने नमाजियों पर फूल बरसाए।

अजमेर में मुख्य नमाज कैसरगंज ईदगाह में हुई। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की शाहजहानी मस्जिद में भी नमाज अदा की गई। इस मौके पर दरगाह का जन्नती दरवाजा खोला गया, जहां जायरीन ने जियारत कर दुआएं मांगी।

जोधपुर के जालोरी गेट स्थित बड़ी ईदगाह में हजारों नमाजियों ने एक साथ नमाज अदा की। वहीं दौसा के महवा में ईदगाह मस्जिद में सुबह 8:30 बजे मौलवी महबूब आलम ने नमाज अदा करवाई। सभी जिलों में मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज का आयोजन किया गया।

ईद के उत्साह से जुड़ी PHOTOS..

जयपुर के ईदगाह इलाके में नमाज के बाद दो बच्चों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।
जयपुर के ईदगाह इलाके में नमाज के बाद दो बच्चों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।
जयपुर में ईदगाह में नमाज के दौरान कुछ नमाजी बांह पर काली पट्‌टी बांधे नजर आए। यह काली पट्‌टी वक्फ संशोधन बिल के विरोध में बांधी गई।
जयपुर में ईदगाह में नमाज के दौरान कुछ नमाजी बांह पर काली पट्‌टी बांधे नजर आए। यह काली पट्‌टी वक्फ संशोधन बिल के विरोध में बांधी गई।
हिंदू मुस्लिम एकता संगठन की ओर से जयपुर में हिंदू भाइयों ने नमाजियों पर बरसाए फूल।
हिंदू मुस्लिम एकता संगठन की ओर से जयपुर में हिंदू भाइयों ने नमाजियों पर बरसाए फूल।
सीकर में नमाज अदा करने के बाद सांसद अमराराम ने नमाजियों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
सीकर में नमाज अदा करने के बाद सांसद अमराराम ने नमाजियों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
जोधपुर में जालोरी गेट पर बड़ी ईदगाह स्थल पर नमाजियों ने अमन चैन की दुआ मांगी।
जोधपुर में जालोरी गेट पर बड़ी ईदगाह स्थल पर नमाजियों ने अमन चैन की दुआ मांगी।
अजमेर दरगाह में ईद के मौके पर सुबहे 5 बजे जन्नती दरवाजा खोला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जायरीन जियारत करने के लिए पहुंचे थे।
अजमेर दरगाह में ईद के मौके पर सुबहे 5 बजे जन्नती दरवाजा खोला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जायरीन जियारत करने के लिए पहुंचे थे।
दौसा के महवा में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
दौसा के महवा में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
जैसलमेर शहर स्थित बेरा रोड और गीता आश्रम ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। शहर काजी ने ईद की नमाज अदा करवाई।
जैसलमेर शहर स्थित बेरा रोड और गीता आश्रम ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। शहर काजी ने ईद की नमाज अदा करवाई।

राजस्थान में अदा की गई ईद की नमाज

  • जयपुर: राजधानी में परकोटा स्थित जामा मस्जिद और आमेर रोड पर ईदगाह में नमाज अदा की गई। हिंदू संगठन के लोगों ने ईदगाह मदरसे की छत से नमाजियों पर फूल बरसाकर भाईचारे का पैगाम दिया। कुछ नमाजी वक्फ संशोधन बिल के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।
  • अजमेर: शहर के सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। दरगाह का जन्नती दरवाजा खोला गया, जहां जायरीन ने जियारत कर दुआएं मांगी। शहर की शाहजहानी मस्जिद, कैसरगंज और नौसर स्थित ईदगाहों में भी नमाज हुई।
  • जोधपुर: जिले के जालोरी गेट की बड़ी ईदगाह में हजारों नमाजियों ने देश में अमन-चैन की दुआ की। जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए।
  • सीकर: शहर के जामा मस्जिद में सुबह 8:45 से 9:15 बजे तक इमाम हाफिज मोहम्मद इब्राहिम ने नमाज कराई। सांसद अमराराम, विधायक राजेंद्र पारीक और पूर्व सभापति जीवण खां ने मुबारकबाद दी। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भुवन भूषण यादव और एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा उपस्थित रहे।

आसमान से देखिए सीकर ईदगाह का खूबसूरत नजारा, ड्रोन से ली गई 2 तस्वीर

सीकर में ईदगाह में नमाज अदा करते नमाजी। इमाम हाफिज मोहम्मद इब्राहिम ने नमाज कराई।
सीकर में ईदगाह में नमाज अदा करते नमाजी। इमाम हाफिज मोहम्मद इब्राहिम ने नमाज कराई।
सीकर ईदगाह में सुबह 8:45 बजे नमाज अदा करते श्रद्धालु। सांसद अमराराम व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सीकर ईदगाह में सुबह 8:45 बजे नमाज अदा करते श्रद्धालु। सांसद अमराराम व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
  • भरतपुर: जिले के कुम्हेर गेट स्थित ईदगाह पर विधायक सुभाष गर्ग ने मुबारकबाद दी और देश में अमन-चैन की कामना की। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
  • सवाई माधोपुर: शहर के नीमली रोड स्थित ईदगाह पर सुबह नमाज अदा की गई। पूर्व विधायक दानिश अबरार ने मुबारकबाद दी। लोगों ने सेवई से एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।
  • जैसलमेर: बेरा रोड और गीता आश्रम ईदगाह में शहर काजी ने नमाज अदा करवाई। हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।
  • उदयपुर: चेतक चौराहा स्थित पलटन मस्जिद में सुबह 9 बजे नमाज अदा की गई। एसपी योगेश गोयल ने ईद, गणगौर और नव वर्ष की मुबारकबाद दी। सुरक्षा व्यवस्था माकूल रही।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज