Home » राजस्थान » उदयपुर में अग्नि-स्नान करने वाली ईडाणा माता मंदिर में नवरात्र-महोत्सव:महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, दर्शन को उमड़ा जन-सैलाब

उदयपुर में अग्नि-स्नान करने वाली ईडाणा माता मंदिर में नवरात्र-महोत्सव:महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, दर्शन को उमड़ा जन-सैलाब

मेवल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईडाणा माताजी में चैत्र नवरात्र की शुरुआत पर वासंत नवरात्र महामहोत्सव का आयोजन हुआ। इसके तहत गायत्री धाम से शक्तिपीठ ईडाणा माता तक सर्व हिंदू समाज की विशाल कलशयात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें सर्व समाज की महिलाओं का भारी जनसमूह उमड़ पड़ा।

कलश यात्रा भी निकाली

रविवार को चैत्र नवरात्र महोत्सव को लेकर वेद माता गायत्री धाम पर रविवार को पंडित जगदीश शर्मा के सानिध्य में महायज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें सर्व‌ समाज के जोड़ों ने बैठकर आहुतियां दी। इसके बाद गायत्री धाम से कलशयात्रा का आयोजन हुआ। कलश यात्रा के साथ ही पहली बार बग्घी में ईडाणा माताजी की प्रतिमा (तस्वीर) को विराजित करते हुए नगर भ्रमण करवाया गया।

विशाल कलशयात्रा में 10 हजार महिलाओं ने सिर पर कलश धारण पर केसरिया लाल वेश भूषा में डीजे की धून पर थिरकते हुए शोभायात्रा निकाली। गायत्री धाम से शुरू हुई कलश यात्रा ने देखते ही देखते विशाल जनसमूह का रूप ले लिया। कलश यात्रा ईडाणा माताजी पांडाल में पहुंची जहां पर धर्म सभा का आयोजन हुआ। कलशयात्रा व्यवस्था राजपूत समाज, कल्लाजी विकास संस्थान जयसमंद ने संभाली ।

गुरुदेव के दर्शन करने उमड़ी भीड़ कार्यक्रम में सूरजकुंड (राजसमंद) धाम गुरुदेव अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज पहुंचे। उन्होंने ईडाणा माताजी के दर्शन किए। जिसके बाद हवनशाला में हवनकुंड के दर्शन करते हुए धर्म सभा पांडाल मंच पर पहुंचे। यहां जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ तो फिर से गुरुदेव का आशीर्वाद लेने शिष्य उमड़ पड़े।

तस्वीरों में देखें मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

ईडाणा माताजी में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों लोग
ईडाणा माताजी में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों लोग
मंदिर में दर्शन के लिए इंतजार करते भक्त
मंदिर में दर्शन के लिए इंतजार करते भक्त

22 नवीन कार्यों का हुआ उद्घाटन

ट्रस्ट अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया की शक्तिपीठ ईडाणा माता में गत तीन वर्षों में किए गए विकास कार्यों का रविवार को लोकार्पण समारोह हुआ। मंदिर परिसर में तोरणद्वार, नवीनीकरण यज्ञशाला, नवदुर्गा मंदिर, प्रसिद्ध शक्तिपीठों के मंदिर, दर्शक मंडप, दर्शक मंडप, दर्शन दीर्घा विस्तार, माताजी की नवीन आंगी, दिव्य पद्माकृति पावासन, चांदी का विशाल छत्र,चौक में शेर की स्थापना, लकवाग्रस्त रोगियों के आवास, बस स्टैंड पर नवीन जल मंदिर सहित 22 नवीन कार्यों का उनके भामाशाहों के ही हाथों उद्घाटन हुआ।

कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन हुआ। 3 ट्रेक्टर ट्राली महाप्रसाद से भरकर रखी गई। हजारों श्रद्धालुओं को भोजन करवाने की जिम्मेदारी पटेल समाज को दी गई थी। जगह-जगह विभिन्न समाज की और से जूस और पानी की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम में पहुंचे महाराज के साथ कार्यकर्ता
कार्यक्रम में पहुंचे महाराज के साथ कार्यकर्ता

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश चंद्र, भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री परमानंद, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, भाजपा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली, समाजसेवी व भामाशाह भीम सिंह चुंडावत सहित कई मौजूद थे। जिन्हें ईडाणा माता ट्रस्ट की और से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान दिया गया। यहां क्षेत्रीय विधायक शांता अमृतलाल मीणा भी पहुंची थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज