Home » राजस्थान » उदयपुर में बेसबॉल-डंडे लेकर भिड़े रेस्टोरेंट संचालक, कस्टमर की गाड़ी पार्क करने को लेकर झगड़ा, देहलीगेट इलाके की घटना

उदयपुर में बेसबॉल-डंडे लेकर भिड़े रेस्टोरेंट संचालक, कस्टमर की गाड़ी पार्क करने को लेकर झगड़ा, देहलीगेट इलाके की घटना

उदयपुर में शनिवार शाम दो रेस्टोरेंट के संचालक आपस बेसबॉल और डंडे लेकर भिड़ गए। रेस्टोरेंट के सामने ग्राहक की गाड़ी पार्क करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार शहर के देहलीगेट मुख्य चौराहा पर मीरा और दया रेस्टोरेंट हैं। शनिवार शाम ग्राहकों की गाड़ी पार्क करने को लेकर संचालकों के बीच जमकर मारपीट हुई। संचालक और उनके स्टाफ ने आपस में बेसबॉल और डंडों से झगड़ा किया।

इस दौरान लात-घूसें चले और एक-दूसरे के कपड़े फाड़े गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दोनों ही रेस्टोरेंट के संचालक और स्टाफ आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

खाना खा रहे कस्टमर सहम गए

घटना के बाद रेस्टोरेंट के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। रेस्टोरेंट में खाना खा रहे कस्टमर भी बुरी तरह सहम गए। घटना के बाद धानमंडी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि चौराहे पर मीरा और दया के अलावा इसी लाइन में अन्य रेस्टोरेंट भी है। यहां आए दिन रेस्टोरेंट संचालकों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद होता रहता है।

अवैध पार्किंग, आने-जाने वालों को होती है परेशानी

रेस्टोरेंट के सामने अपने-अपने कस्टमर की अवैध रूप से पार्किंग की जाती है जिससे आने-जाने वालों को भी परेशानी होती है। हर रेस्टोरेंट संचालक अपने यहां आने वाले कस्टमर की गाडी रेस्टोरेंट के सामने पार्क कराता है। पार्किंग अव्यवस्थित होने पर रेस्टोरेंट संचालकों के बीच झगड़ा हो जाता है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज