सरसों खरीद का बिल काटने को लेकर व्यापारियों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों व लोहे की रॉड से वार किए गए। झगड़े में दो व्यापारी घायल हो गए।
सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटनाक्रम के बाद व्यापारियों का एक पक्ष टाउन पुलिस थाना पहुंचा और मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाना प्रभारी को परिवाद सौंपा। घटना सोमवार को हनुमानगढ़ टाउन की नई धान मंडी में हुई।

रविन्द्र पाल सिंगला पुत्र रामप्रताप सिंगला निवासी 93 बी, न्यू धान मण्डी, टाउन ने बताया कि वह धान मण्डी में मैसर्स रामप्रताप राजकुमार के नाम से आढ़त की दुकान करता है। शनिवार को मण्डी में उसकी दुकान पर सरसों की बोली हुई थी। इस सरसों की खरीद गणपति इंडस्ट्रीज टाउन ने की थी।
बिल काटने की तारीख को लेकर सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे जब वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी पारस खदरिया पुत्र ओमप्रकाश खदरिया, बाबूलाल लखारा, ओमप्रकाश खदरिया पुत्र रामगोपाल खदरिया, पवन कुमार पुत्र रामगोपाल खदरिया निवासी टाउन आए और उसकी दुकान पर आकर झगड़ा करने लगे और कहा कि उसने बिल क्यों काटा। बिल एक अप्रैल की तारीख में काटना था। इस पर उसने कहा कि उन्होंने जब माल खरीदा उसने उसी दिन का बिल काट दिया। इतना कहते ही इन लोगों ने फोन कर 15-20 आदमी बुला लिए जो हाथ में लाठियां व लोहे की रॉड, सरिया आदि लेकर आए और आते ही उसकी दुकान में घुसकर उसके, विनय पाल सिंगला, अनिल सिंगला, नितिन सिंगला के साथ मारपीट करने लगे।

पारस खदरिया ने लोहे की रॉड से विनय पाल सिंगला के सिर पर चोट मारी। इससे खून आ गया। शोर करने पर आसपास के लोग भाग कर आए और उनका बीच-बचाव करवाया। विनय पाल के सिर में गम्भीर चोट लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रविन्द्र पाल सिंगला के अनुसार उसकी पूरी दुकान में खून बिखरा पड़ा है। उसके बेटे व अन्यों के कपड़े फट गए। उन्हें इन लोगों अपनी जान व माल का खतरा बना हुआ है। ये लोग अब भी उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
