Poola Jada
Home » राजस्थान » ईद की रौनक: इटावा में मुस्लिम समाज ने मनाया त्योहार:घोड़े पर सवार होकर पहुंचे शहर काजी, सामूहिक नमाज के बाद एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

ईद की रौनक: इटावा में मुस्लिम समाज ने मनाया त्योहार:घोड़े पर सवार होकर पहुंचे शहर काजी, सामूहिक नमाज के बाद एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

इटावा में ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज में खुशियों का आलम देखने को मिला। ईदगाह में सुबह नमाज के वक्त ईद की रौनक और खुशी हर चेहरे पर साफ झलक रही थी। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही छोटे बच्चों और जरुरतमंदों को ईदी दी। मुस्लिम घरों में सुबह से ही मेहमानों का आना जाना लगा रहा। इससे पहले सुबह 8:40 बजे ईदगाह में हुई नमाज में पूरे समाज ने एक साथ सामूहिक नमाज अता की।

घोड़े पर सवार होकर ईदगाह आए शहर काजी

शहर काजी मौलाना इकबाल मुस्लिम समाज के साथ घोड़े पर सवार होकर इटावा बाइपास ईदगाह तक आए। जहां सभी को ईदुल फितर की नमाज अता कराई। नमाज के बाद ईदगाह में विभिन्न संगठनों के लोगों ने मुस्लिम भाइयों के गले लगकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर मौलाना इकबाल अहमद शहर काजी ने कहा कि मुसलमान का काम नेकी करना और भाईचारे के साथ रहना है। हमें दूसरों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए। एक मुसलमान को अपने धर्म की तालीम पर चलना चाहिए।

घर में बनी मीठी सिवइयां, बच्चों को मिली ईदी

रमजान महीने की शुरुआत से ही मुस्लिम समाज के घरों में ईद का बेसब्री से इंतजार शुरू हो जाता है। यह पूरा महीना खुदा की इबादत में बीतता है। रमजान का महीना खत्म होने के बाद चांद दिखने पर ईद मनाई जाती है। इसके लिए सप्ताह भर पहले ही घरों में तैयारियां शुरू हो जाती हैं। सोमवार को ईद के मौके पर मुस्लिम घरों में खुशियों की बहार आई हुई थी। घरों में नाते-रिश्तेदारों को दावतें देने की तैयारियां चलती रही। इसके बाद दिनभर दावतों और मुबारकबाद का दौर चला। ईद की ये दावतें 2-3 दिन तक चलेंगी। उधर, बड़ों ने बच्चों को उनकी पसंद की ईदी दी तो छोटों ने बड़ों से दुआएं ली।

ईद की बधाई देने ईदगाह पर यह पहुंचे

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरवा, उपजिला प्रमुख मनोज शर्मा पूर्व, पूर्व सरपंच शिवलाल पारेता, पंचायत समिति डायरेक्टर हजारीलाल मीणा,नगर अध्यक्ष त्रिलोक पारेता, पार्षद काशीराम बैरवा, जगदीश बैरवा, पार्षद लटूरीलाल, पूर्व पार्षद राजेंद्र बैरवा, एवन बैरवा सहित अन्य लोगों बधाई देने पहुंचे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज