Home » अंतर्राष्ट्रीय » हैंगिंग ब्रिज के पास चलते ट्रक में लगी आग:राख भर कर चित्तौड़गढ़ जा रहा था, इंजन के पास लपटे देख ड्राइवर ने रोका

हैंगिंग ब्रिज के पास चलते ट्रक में लगी आग:राख भर कर चित्तौड़गढ़ जा रहा था, इंजन के पास लपटे देख ड्राइवर ने रोका

कोटा-उदयपुर नेशनल हाईवे एनएच 27 पर हैंगिंग ब्रिज के पास देर रात एक बजे चलते हुए ट्रक में आग लग गई। थर्मल फैक्ट्री से राख भर कर कैप्सूल ट्रक चित्तौड़गढ़ जा रहा था। ट्रक में इंजन के पास शॉर्ट सर्किट हुआ और अचानक आग की लपटें उठने लगीं।

फायर ब्रिगेड अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि नेशनल हाईवे कोटा-उदयपुर हैंगिंग ब्रिज के पास कोटा से चित्तौड़ की तरफ थर्मल फैक्ट्री से राख भर कर निकल रहे ट्रक में आग लग गई। आग की लपटें देख ड्राइवर ने ट्रक सड़क किनारे लगाया और ट्रक से बाहर निकल गए। आग लगने से पूरा ट्रक जल गया। ट्रक ड्राइवर जसराम यादव और ट्रक कंडक्टर आग लगते ही समय रहते ट्रक से बाहर निकल गए। ट्रक ड्राइवर ने बड़ा हादसा होने से बचाया। ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रक में आग लगने की सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर निगम की श्रीनाथपुरम इलाके की फायर ब्रिगेड ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ