Home » राजस्थान » प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव और माता पार्वती से जुड़े प्रसंग:जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 1 से 7 मई तक आयोजित होगी शिव महापुराण कथा

प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव और माता पार्वती से जुड़े प्रसंग:जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 1 से 7 मई तक आयोजित होगी शिव महापुराण कथा

विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजन समिति के देखरेख में मई के महीने में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा का वाचन मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा करेंगे। कथा 1 मई से 7 मई तक दोपहर 1 बजे से होगी।

रविवार को अग्रसेन हॉस्पिटल के सामने स्थित विनायक टावर में नव संवत्सर पर आयोजन समिति के कार्यालय का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों और शहर के कई श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यालय का उद्घाटन हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य, रविशंकर पुजारी (सालासर धाम), बालमुकुंदाचार्य, रामसुख दास महाराज (पापड़ के हनुमानजी), बालकिशन महाराज (भूतेश्वर धाम) ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर राजेंद्र केडिया, जगदीश सोमानी, राजेश, ओ.पी. अग्रवाल, पोद्दार, सीताराम अग्रवाल, राजू मांगोडीवाला, आनंद गुप्ता, आलोक अग्रवाल, प्रहलाद दादिया, रमेश डेरेवाले, प्रभु अग्रवाल, सुभाष गोयल, सुमेर सिंह, राजेश तांबी, राजेंद्र खंडेलवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अग्रसेन हॉस्पिटल के सामने स्थित विनायक टावर में कथा के कार्यालय का उद्घाटन किया गया
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अग्रसेन हॉस्पिटल के सामने स्थित विनायक टावर में कथा के कार्यालय का उद्घाटन किया गया

30 अप्रैल को निकलेगी भव्य कलश यात्रा

आयोजन समिति के संयोजक राजन शर्मा और सचिव एडवोकेट अनिल संत ने बताया कि कथा से पहले 30 अप्रैल को भवानी निकेतन से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें 51 बग्गियों के साथ 21 हजार महिलाएं राजस्थानी पारंपरिक परिधानों में मंगल कलश धारण कर गंगा मैया के भजनों के साथ शामिल होंगी। यात्रा के मार्ग पर 101 तोरण द्वार बनाए जाएंगे और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी।

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल को आकर्षक सजावट के साथ तैयार किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। कथा के दौरान प्रदीप मिश्रा भगवान शिव और माता पार्वती से जुड़े प्रसंगों को सुनाएंगे और अमर कथा के रहस्य उजागर करेंगे। आयोजन समिति ने जयपुरवासियों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ