Home » राजस्थान » बारां में मांगरोल पुलिस की कार्रवाई : गंभीर मारपीट कर फायर मामले में मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

बारां में मांगरोल पुलिस की कार्रवाई : गंभीर मारपीट कर फायर मामले में मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

जयपुर 30 मार्च। बारां जिले की मांगरोल थाना पुलिस ने गंभीर मारपीट कर देशी कट्टे से फायर करने के मामले में 5 महीनों से वांछित मुख्य आरोपी रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स पुत्र धनराज (23) निवासी प्रेमपुरा थाना अयाना जिला कोटा ग्रामीण और साथी कौशल कुमार मीणा पुत्र जगदीश (24) निवासी महावीर नगर अयाना थाना मांँगरोल को गिरफ्तार किया है।

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 30 अक्टूबर,2024 को उप जिला चिकित्सालय मांगरोल में भर्ती सुनिल कुमार ने बयान दिये कि एक वर्ष वह अपने दोस्त माखन मीणा के साथ कोटा में एक ही रूम किराये से रहता था। रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स भी दोस्त था। माखन मीणा को पैसों की जरूरत होने पर उसने रूद्रेश से 30 हजार रूपये माखन को दिलाये थे।

नवम्बर 2023 मे उक्त रकम देनी थी, पर माखन ने वापस नहीं लोटाये तो उसकी पैसो को लेकर रुद्रेश से कहा सुनी हो गई थी। आज शाम वह अपने दोस्त हेमन्त मीणा के साथ गांव से मांगरोल आ रहा था। जैसे ही गांव के बाहर पहुचे तो पिछे से एक कार आई20 ने बाईक को टक्कर मार हमे नीचे गिरा दिया। कार से रूद्रेश मीणा और उसके 2 साथी नीचे उतरे। तीनों ने मिलकर स्टिकों से बेरहमी से मारपीट की, लोगों के बीच बचाव करने पर रूद्रेश के एक साथी ने जमीन पर देशी कट्टे जैसे हथियार से फायर किया। मरा समझकर कार मे बैठ कर भाग गये

प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा कोटा के सेंट्रल जेल में बंद घटना के मुख्य आरोपी रुद्रेश मीणा को प्रोडक्शन वारन्ट पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना में शामिल अन्य साथियो के बारे में गहनता से अनुसंधान किया गया। जिसने घटना के दिन उसके साथ दोस्त प्रीतम उर्फ टीटी व कौशल कुमार मीणा का होना बताया।

गिरफ्तार आरोपी रुद्रेश मीणा ने साथी प्रीतम उर्फ टीटी की मृत्यु होना भी बताया। दूसरे वांछित आरोपी कौशल कुमार मीणा को मांगरोल बस स्टेण्ड से अयाना जाने की फिराक में डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध प्रदेश के अन्य जिलों के थानों में भी मारपीट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है।

इस कार्रवाई में एसएचओ महेन्द्र कुमार मीणा सहित एएसआई तुलसी राम, कांस्टेबल रामस्वरुप, मिथुन एवं संतोष कुमार शामिल थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ