Poola Jada
Home » राजस्थान » सोने की कीमत 93,300 के ऑल टाइम हाई पर पहुंची:अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े, चांदी के भाव 1700 रुपए टूटे

सोने की कीमत 93,300 के ऑल टाइम हाई पर पहुंची:अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े, चांदी के भाव 1700 रुपए टूटे

सोने की कीमत में अब तक के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 600 की तेजी आई है। इससे राजस्थान में 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़कर 93,300 के ऑल टाइम हाई के शिखर पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी के भाव 1700 रुपए टूटे हैं। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में सोने की कीमत 94 हजार तक पहुंच सकती है।

जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के पंकज सोनी ने बताया कि अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही दुनिया के कई देशों में वैश्विक स्तर पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। इससे सोने की कीमत ने अब तक के सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है। अगर आने वाले दिनों में इसी तरह के हालात रहते हैं। स्टैंडर्ड सोने की कीमत 94 हजार के आंकड़े को भी पार कर सकती है।

लोग सोना बेच मुनाफा कमाने में जुटे

उन्होंने कहा कि सोने में रिकॉर्ड तेजी के बाद सर्राफा बाजार में ग्राहकों की कमी नजर आ रही है। जबकि कुछ लोग सोना बेच मुनाफा कमाने में जुटे है। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में इसी तरह के हालात रहेंगे। तो इसका सबसे ज्यादा विपरीत असर सर्राफा व्यापारियों और छोटे कारीगरों पर नजर आएगा।

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 93 हजार 300 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 87 हजार रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 75 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 61 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 2700 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज