Poola Jada
Home » राष्ट्रीय » जयपुर में ठगी का नया तरीका:फोन कर बेटी को बोला- आपके पापा का एक्सीडेंट हो गया; जल्दी रुपए चाहिए

जयपुर में ठगी का नया तरीका:फोन कर बेटी को बोला- आपके पापा का एक्सीडेंट हो गया; जल्दी रुपए चाहिए

जयपुर में साइबर क्रिमिनल्स के नए तरीके से फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। मोबाइल कॉल पर बेटी को पिता के एक्सीडेंट होने की कहकर 25 हजार रुपए ठग लिए। मालपुरा गेट थाने में पीड़ित युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने साइबर क्राइम की शिकायत पर साइबर क्रिमिनल के बैंक अकाउंट को होल्ड करवाया है।

एसआई सुखराम ने बताया- सांगानेर की रहने वाली निकिता के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। मालपुरा गेट थाने में पीड़ित निकिता ने FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- आपके पापा का एक्सीडेंट हो गया है। इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाना है। एम्बुलेंस व इलाज के लिए 25 हजार रुपए तुरंत चाहिए। एक्सीडेंट की पूछने पर हालत गंभीर होना बताकर डराया। तुरंत 25 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने की कहा।

पिता के एक्सीडेंट होने की बताकर डराकर उससे 25 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। उसके बाद कॉन्टैक्ट करने पर कॉल नहीं उठाया। पिता से कॉन्टैक्ट करने पर एक्सीडेंट होने की बात से मना किया। साइबर फ्रॉड होने का पता चलने पर पीड़ित निकिता ने तुरंत शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने साइबर क्रिमिनल के बैंक अकाउंट को तुरंत होल्ड करवाया। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर साइबर क्रिमिनल की तलाश शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बीकानेर में तेज गर्मी, दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल:धूप में तेजी से तपती सड़क, पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास

बीकानेर में मौसम गर्म होता जा रहा है। धूप की तेजी बढ़ने लगी है। दोपहर में सड़क पर चलना मुश्किल