जयपुर में गर्लफ्रेंड से मिलने गए कॉलेज स्टूडेंट से पीटने का मामला सामने आया है। कार में पटक कर किडनैप कर हमलावरों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। बेहोशी की हालत में मिले घायल स्टूडेंट को SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। रामनगरिया थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया- मीनावाला सिरसी रोड के रहने वाले 24 साल के युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। वह जगतपुरा स्थित एक यूनिवसिर्टी का स्टूडेंट है। 29 मार्च को शाम करीब 4 बजे उसकी गर्लफ्रेंड ने कॉल कर मिलने के लिए पीजी हॉस्टल बुलाया था। हॉस्टल के पास मिलने पहुंचने पर कार सवार 4-5 लड़के और बाइक-स्कूटी सवार लड़कों ने अचानक हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैंस हमलावरों ने जमकर उसके साथ मारपीट की। लोगों को इकट्ठा होते देखकर उसे कार में डालकर किडनैप कर ले गए।
सुनसान जगह ले जाकर हमलावरों ने जमकर लाठी-डंडों से उसको पीटा। बेहोशी की हालत में छोड़कर हमलावर फरार हो गए। कैब ड्राइवर को बेहोशी की हालत में मिलने पर परिजनों को कॉल कर सूचना दी। परिजनों के कहने पर कैब ड्राइवर घायल हालत में उसे घर लेकर पहुंचा। घायलावस्था में सिरसी रोड स्थित बालाजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर्स ने हालत गंभीर होने पर SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। SMS हॉस्पिटल में घायल स्टूडेंट को एडमिट करवाया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि सिर में गंभीर चोट के साथ एक हाथ फ्रेक्चर है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
