Home » राजस्थान » 11 हजार महिलाओं ने एक साथ घूमर कर रिकॉर्ड बनाया:राजस्थान स्थापना दिवस पर सूरत में हुआ ऐतिहासिक नृत्य, 8 से 70 साल की महिलाएं हुईं शामिल

11 हजार महिलाओं ने एक साथ घूमर कर रिकॉर्ड बनाया:राजस्थान स्थापना दिवस पर सूरत में हुआ ऐतिहासिक नृत्य, 8 से 70 साल की महिलाएं हुईं शामिल

राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर गुजरात के गोडादरा के मरुधर मैदान में 11000 महिलाओं ने एक साथ घूमर नृत्य कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दी।

राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा में सजी इन महिलाओं में 8 साल की बेटियों से लेकर 70 साल की बुजुर्ग महिलाएं तक शामिल थीं। सभी ने 20 मिनट तक लगातार राजस्थानी लोकगीतों पर घूमर नृत्य कर यह विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। इस रिकॉर्ड को बनाने की तैयारी राजस्थान युवा संघ की ओर से एक महीने से की जा रही थी।

इस रिकॉर्ड को बनाने की तैयारी राजस्थान युवा संघ की ओर से एक महीने से की जा रही थी।
इस रिकॉर्ड को बनाने की तैयारी राजस्थान युवा संघ की ओर से एक महीने से की जा रही थी।

कार्यक्रम की सफलता के लिए जयपुर में पहले घूमर के वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा रह चुकी महिलाओं को प्रशिक्षित करने वाली पांच सदस्यीय टीम विशेष रूप से सूरत आई। यह टीम वेसू, पर्वत पाटिया, गोडादरा सहित विभिन्न सोसाइटियों में महिलाओं को घूमर नृत्य का प्रशिक्षण दे रही थी।

जयपुर में पहले घूमर के वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा रह चुकी महिलाओं को प्रशिक्षित करने वाली पांच सदस्यीय टीम विशेष रूप से सूरत आई।
जयपुर में पहले घूमर के वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा रह चुकी महिलाओं को प्रशिक्षित करने वाली पांच सदस्यीय टीम विशेष रूप से सूरत आई।

इस टीम में घूमर कोरियोग्राफर रोहित शर्मा, राजस्थान घूमर क्वीन-2022 सीमा सेठी, अल्का श्रीवास्तव और सोनू कुमावत शामिल थे। रोहित शर्मा ने बताया कि इससे पहले जयपुर में 6000 महिलाओं द्वारा घूमर नृत्य का रिकॉर्ड बनाया गया था, जिसे अब 11000 महिलाओं के साथ और भी बड़े स्तर पर स्थापित किया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ