Home » राजस्थान » जोधपुर में एम्स की नर्सिंग ऑफिसर ने सुसाइड किया:दोस्त से फोन पर बात करते हुए धमकी दी थी, सहेलियां पहुंची तो फंदे…………….

जोधपुर में एम्स की नर्सिंग ऑफिसर ने सुसाइड किया:दोस्त से फोन पर बात करते हुए धमकी दी थी, सहेलियां पहुंची तो फंदे…………….

अपने दोस्त से बात करते हुए नर्सिंग अधिकारी ने सुसाइड की धमकी दी और फंदा लगाकर जान दे दी। दोस्तों ने कॉल कर जानकारी उनके परिजनों को दी और मौके पर पहुंचे। मकान मालिक के साथ कमरा खुलवा कर देखा तो नर्सिंग ऑफिसर अपने कमरे में फंदे पर लटकी हुई मिली।

मामला जोधपुर के बासनी थाना इलाके के सांगरिया फांटा क्षेत्र का 30 मार्च की दोपहर 3 बजे का है।

एम्स में नर्सिंग अफसर थी

बासनी SHO नितिन दवे ने बताया- डिंपल चितारा (28) मूलरूप से गुजरात के मेघाणी नगर, असारवा अहमदाबाद की रहने वाली थी। वे यहां जोधपुर एम्स नर्सिंग अफसर के पद पर थी। वह यहां अकेली सांगरिया फांटा के किराए से रहती थी। 30 मार्च को डिंपल की सुसाइड की सूचना पर पहुंचे थे। परिजनों को सूचित कर शव को फंदे से उतारा गया। इसके बाद 31 मार्च को परिजन गुजरात से यहां आए। पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पिता राजू भाई की ओर से मर्ग दर्ज करवाई गई है। मामले की जांच SDM कर रहे हैं।

तस्वीर, डिंपल की है। वे यहां जोधपुर एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर थीं। उनका परिवार गुजरात में रहता है।
तस्वीर, डिंपल की है। वे यहां जोधपुर एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर थीं। उनका परिवार गुजरात में रहता है।

दोस्त से बात करते हुए सुसाइड की धमकी दी

SHO नितिन ने बताया-

QuoteImage

अभी तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि वह अपने एक दोस्त से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान उसने सुसाइड करने की धमकी दी। इसके बाद दोस्त ने तुरंत कॉल कर उसकी सहेलियों को इसकी जानकारी दी। सहेलियों और मकान मालिक ने मौके पर पहुंच कर देखा तो वह फंदे पर लटकी थी।

QuoteImage

पति से अलग रह रही थी

SHO नितिन ने बताया- 3 साल पहले डिंपल की शादी हुई थी। शादी के बाद वह पति से अलग रह रही थी। सुसाइड के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मामले में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ