हनुमानगढ़ में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। सुबह करीब 11 बजे कार और ट्रॉले की भिड़ंत के बाद 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे के बाद ट्राले का ड्राइवर फरार हो गया है। घटना पल्लू थाना क्षेत्र में दुधली गांव के पास की है।
एएसआई परमिंदर सिंह के अनुसार हादसा ओवर स्पीड और ओवरटेक करने की जल्दबाजी के कारण हुआ। डेड बॉडी को पल्लू अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पल्लू पुलिस फिलहाल हादसे की जांच में जुटी हुई है।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 25