Home » मनोरंजन » ‘2022 में दिया था दयाबेन का ऑडिशन’:एक्ट्रेस काजल पिसल ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘तारक मेहता…’ अब एक बंद चैप्टर है

‘2022 में दिया था दयाबेन का ऑडिशन’:एक्ट्रेस काजल पिसल ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘तारक मेहता…’ अब एक बंद चैप्टर है

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के नए किरदार को लेकर इन दिनों कई कयास लगाए जा रहे हैं।

हाल ही में काजल पिसल का एक पुराना ऑडिशन वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद यह चर्चा उठने लगी कि वह दिशा वकानी की जगह दयाबेन का किरदार निभाने वाली हैं। इस पर काजल पिसल ने अपनी प्रतिक्रिया दी और साफ किया कि यह वीडियो 2022 का है, जो अब दोबारा सामने आ रहा है।

ऑडिशन वीडियो पर काजल पिसल ने अपनी प्रतिक्रिया दी

काजल पिसल ने इस बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा,’क्या हम 2022 में वापस आ गए हैं? क्योंकि यह खबर उसी समय की है। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि यह खबर अब फिर से क्यों सामने आ रही है। मैंने 2022 में दयाबेन के लिए ऑडिशन दिया था। अब मैं एक शो कर रही हूं – झनक। फिलहाल दयाबेन का किरदार मेरे लिए एक बंद चैप्टर है।

हालांकि, अगर ऐसा होता तो अच्छा होता, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। यह बहुत पुरानी खबर है। मुझे नहीं समझ आ रहा है कि अचानक से इतनी चर्चा क्यों शुरू हो गई। शायद शो की पॉपुलैरिटी की वजह से लोग जानने के लिए गूगल कर रहे होंगे, लेकिन यह सब सच नहीं है।’

कॉल्स और मैसेजेस का सिलसिला

काजल से जब पूछा गया कि इन अफवाहों के बाद उन्हें किस तरह के कॉल्स और मैसेज मिल रहे हैं, तो उन्होंने बताया, ‘मुझे बहुत सारे कॉल्स और मैसेजेस आए हैं। लोग बार-बार मुझसे इस बारे में कन्फर्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

मैं शूटिंग कर रही थी और सेट से बाहर आकर देखा कि ढेर सारे कॉल्स और मैसेजेस आए थे। लेकिन मैं क्या कहूं? मुझे नहीं पता कि इस पर किस तरह रिएक्ट करूं।’

क्या काजल पिसल फिर से दयाबेन बनेंगी?

आखिर में काजल से यह भी पूछा गया कि अगर दोबारा मौका मिले तो क्या वह दयाबेन का किरदार निभाना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘अगर काम अच्छा हो, मौका सही मिले तो क्यों नहीं? काम के लिए कोई भी मना नहीं करता।

हम हमेशा अच्छा काम करना चाहते हैं, नए किरदार एक्सप्लोर करना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल मैं झनक कर रही हूं और उसमें खुश हूं।’

असित मोदी बोले- दयाबेन के लिए ऑडिशन जारी

बता दें, कुछ दिन पहले, हमने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से भी इस बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि पिछले 6 महीनों से दयाबेन के लिए ऑडिशन हो रहे हैं, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

असित मोदी ने कहा, ‘ऑडिशन का सिलसिला पिछले छह महीनों से चल रहा है, लेकिन खोज अभी भी जारी है। अगर सब कुछ सही रहा तो ऑडियंस को एक-दो महीने में नई दयाबेन देखने को मिल सकती हैं।’

दिशा वकानी ने शो क्यों छोड़ा?

एक्ट्रेस दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के किरदार से पॉपुलर हुईं। 2018 में वह मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से उन्होंने शो में वापसी नहीं की। बेटी के जन्म के बाद भी उनकी वापसी को लेकर कई खबरें आईं, लेकिन अब तक कुछ फाइनल नहीं हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा वकानी ने अपने काम के घंटों और फीस को लेकर कुछ शर्तें रखी थीं, जिन पर बात नहीं बन पाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

बीकानेर में तेज गर्मी, दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल:धूप में तेजी से तपती सड़क, पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास

बीकानेर में मौसम गर्म होता जा रहा है। धूप की तेजी बढ़ने लगी है। दोपहर में सड़क पर चलना मुश्किल