अलवर के तूलेड़ा में 3 दिन पहले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की मां संतरा पत्नी चिरंजीलाल जाटव ने 27 मार्च को सदर थाने में बेटे की हत्या की रिपोर्ट दी दर्ज कराई थी।
थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल की जांच से आरोपियों पहचान हुई। इसके बाद दिलीप कुमार पुत्र किशोरी लाल जाटव, सुधांशु पुत्र शिवराम जाटव, मोहित पुत्र रमेश जाटव निवासी तूलेड़ा को रविवार को अंसल टाउनशिप के पास एक खेत पर दबिश देकर पकड़ा था।
मां ने दी बेटे के मर्डर की रिपोर्ट घटना के बाद मृतक की मां ने रिपोर्ट दी थी कि मोहित, दिलीप और सुधांशु निवासी तूलेड़ा घर आए और बेटे अनिल को घर से ले गए। तीनों ने बेटे को शराब पिलाई और मारपीट कर हत्या कर दी।
थानाधिकारी सैनी बताया कि अनिल, मोहित, दिलीप, व सुधांशु नमन होटल के पास ब्लैक-आउट बीयर बार शराब पीने गए। वहां से पड़ोसी राहुल को फोन किया कि हमने शराब पी ली है और स्कूटी नहीं चल रही है। स्कूटी ले जाओ। राहुल स्कूटी लेने चला गया। इसके बाद चारों गुलमोहर कॉलोनी में टंकी के पास आ गए। यहां आपस में गाली गलौच करने पर अनिल से बाकी तीनों का झगड़ा हो गया।
बेल्ट और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला राहुल मौके पर पहुंचा तो आरोपी अनिल के साथ मारपीट कर रहे थे। ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। लेकिन, आरोपी बेरहमी से अनिल को बेल्ट व डंडों से से पीटते रहे। इसके बाद आरोपी अनिल को घर पर छोड़कर फरार हो गए। परिजनों को सुबह पता चला तो वे अचेतावस्था में अनिल को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूरी करता था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
