Home » राजस्थान » बसों से वसूली करने वाली गैंग, पुलिस ने किया स्टिंग:जयपुर में एक जगह से हर महीने 10 लाख रुपए तक वसूल रहे, मना करने पर तोड़फोड़ करते

बसों से वसूली करने वाली गैंग, पुलिस ने किया स्टिंग:जयपुर में एक जगह से हर महीने 10 लाख रुपए तक वसूल रहे, मना करने पर तोड़फोड़ करते

जयपुर पुलिस ने निजी बसों से अवैध वसूली करने वाली गैंग का स्टिंग ऑपरेशन कर आज खुलासा किया है। गैंग हर बसे से 100 रुपए तक ले रही थी। पैसा नहीं देने पर गैंग के लोग जान से मारने की धमकी देते थे। चौमूं पुलिया के आगे सामोद तक बीच रास्ते में मौका मिलते ही बस पर हमला कर देते थे। पत्थर फेंकते। फिर बस ड्राइवर औक कंडक्टर के साथ मारपीट करते। ये पूरा गिरोह शिफ्ट के अनुसार काम कर रहा था। हर शिफ्ट मे अलग-अलग लोग काम करते। पुलिस ने इस गैंग का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

जांच में सामने आया कि ये गैंग 15 साल से चल रहा था। हर महीने 10 लाख रुपए तक वसूल लेता था।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- चौमूं पुलिया पर प्राईवेट बसों से अवैध वसूली से संबंधित एक गोपनीय सुचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम को गैजेट्स देकर जांच कराई गई। 28 और 29 मार्च को टीम ने चौमूं पुलिया और उसके आसपास गोपनीय रूप से रैकी की। पुलिस टीम ने स्पाई गेजेट्स की मदद से गिरोह के बदमाशों की रिकार्डिंग की।

चौमूं पुलिया पर निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर से वसूली की जा रही।
चौमूं पुलिया पर निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर से वसूली की जा रही।

स्टिंग के दौरान वसूली का खुलासा हुआ

इस दौरान पता चला कि गिरोह के सदस्य चौमूं पुलिया पर रुकने वाली प्राईवेट बसों से 50-100 रुपये वसूलते हैं। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पैसे नहीं देने पर चौमूं पुलिया से आगे सामोद के रास्ते में बस पर हमला कर देते हैं। माफियाओं की सालों की दहशत होने के कारण केस दर्ज कराने से डरते हैं। यह गिरोह संगठित तौर पर कई सालों से काम कर रहा है। सभी प्राइवेट बस ड्राइवर और बस कंडेक्टर इनसे घबराए हुए हैं।

वसूली के लिए अलग-अलग शिफ्ट में अलग लोग काम कर रहे।
वसूली के लिए अलग-अलग शिफ्ट में अलग लोग काम कर रहे।

जांच में पुष्टि होने पर वसूली करने वाली गैंग को अलग-अलग जगहों से पकड़ा। इनके पास से वसूली का पैसा भी मिला है। ये लोग पिछले 15 साल से बस ड्राइवर और कंडक्टर से रूट पर बस चालने के जबरन रुपए वसूल कर रहे थे। अगर कोई बस चालक पैसा नहीं देता था। उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी। बस में तोड़फोड की जाती थी।

पुलिस ने मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  1. भगवान सिंह (37) पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी गांव चांडी थाना मकराना जिला डीडवाना कुचामन। जो जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में निवारू रोड स्थित हनुमान नगर में रह रहा था।
  2. श्याम वीर सिंह (29) पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी प्रीतमपुरी, थाना थोई नीमकाथाना, जिला सीकर।
  3. विक्रम सैन उर्फ विक्की उर्फ बोगी (40) पुत्र ओमप्रकाश सैन निवासी हनुमान नाई की दुकान के पीछे, दर्जियों का मोहल्ला गांव नीदड़, थाना हरमाड़ा, जिला जयपुर।
  4. दिलिप सिंह (54) पुत्र लादू सिंह निवासी गांव जुराठढा पलसाना रोड, थाना रानोली, जिला सीकर। जो हरमाड़ा में जोडला पावर हाउस के पीछे कृष्णा कॉलोनी में रह रहा था।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ