राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने 1 अप्रैल 2025 से नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड से बसों की बुकिंग और ठहराव पूरी तरह बंद कर दिया है। अब बसों की बुकिंग और संचालन के लिए नई व्यवस्था की गई है। साथ ही, अगर कोई बस नारायण सिंह सर्किल पर रुकती है तो उसका चालान काटा जाएगा।
जयपुर-दौसा मार्ग और जयपुर-दिल्ली (दौसा) एक्सप्रेस वे की बसें अब ट्रांसपोर्ट नगर टनल के पास निगम की भूमि पर बने नए बस स्टैंड से चलेंगी। यहां 24 घंटे बुकिंग काउंटर, यात्री शेड, पंखे, लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग, वाटर कूलर, सुरक्षा गार्ड और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
जयपुर-दिल्ली (कोटपुतली होते हुए) और जयपुर-अलवर मार्ग की बसें अब ट्रांसपोर्ट नगर ओवरब्रिज के पास बजरी मंडी बस स्टॉप से चलेंगी। यहां यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं स्थानीय प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 35