Home » राजस्थान » विद्युत निगमों में इंजीनियरिंग भर्ती एग्जाम के कॉल लेटर जारी:जूनियर इंजीनियर और जूनियर केमिस्ट के पदों पर भर्ती, ऑनलाइन एग्जाम 11 और 12 अप्रैल को

विद्युत निगमों में इंजीनियरिंग भर्ती एग्जाम के कॉल लेटर जारी:जूनियर इंजीनियर और जूनियर केमिस्ट के पदों पर भर्ती, ऑनलाइन एग्जाम 11 और 12 अप्रैल को

राजस्थान के पांचों विद्युत निगमों में डायरेक्ट भर्ती के पहले फेज में इंजीनियरिंग कैटेगरी के 271 पदों के लिए 11 और 12 अप्रैल को राजस्थान के अलग-अलग जिलों में ऑनलाइन कॉम्पिटिटिव एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा। एग्जाम के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कैंडिडेट्स के कॉल लेटर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स को मोबाइल नंबर और ई-मेल के जरिए भी इस बारे में नोटिफाई कर दिया गया है।

बता दें कि इन पांचों विद्युत निगमों में जूनियर इंजीनियर के 266 और जूनियर केमिस्ट के 5 पदों पर डायरेक्ट भर्ती के लिए राजस्थान स्टेट पावर जनरेशन कॉरपोरेशन ने 30 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन एप्लिकेशन इनवाइट किए थे। ऑनलाइन एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर (C&I/कम्युनिकेशन), जूनियर इंजीनियर (फायर एंड सेफ्टी) और जूनियर केमिस्ट की परीक्षा 11 अप्रैल को फर्स्ट शिफ्ट में होगी, जबकि जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) की परीक्षा 11 अप्रैल को सेकंड शिफ्ट में होगी। इस दिन राजस्थान के 5 जिलों में ऑनलाइन एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा। वहीं, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) की परीक्षा 12 अप्रैल को राजस्थान के 7 जिलों के 28 एग्जाम सेंटर्स पर सेकंड शिफ्ट में होगी।

कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम से 1.5 घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगा। परीक्षा के दौरान चीटिंग और अनफेयर मींस को रोकने के लिए निगमों ने सख्त मेजर्स लिए हैं। कैंडिडेट्स के सिग्नेचर के अलावा एग्जाम के समय उनकी फोटो और आइरिस (IRIS) स्कैन भी रिकॉर्ड किया जाएगा। एग्जाम के स्मूथ कंडक्ट के लिए विद्युत निगमों के एग्जीक्यूटिव/असिस्टेंट इंजीनियर और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को खासतौर पर सभी एग्जाम सेंटर्स पर डिप्लॉय किया गया है। इसके अलावा, जयपुर स्थित विद्युत भवन में कंट्रोल रूम भी सेटअप किया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ