स्पाइसजेट एयरलाइंस ने जयपुर एयरपोर्ट से अपना फ्लाइट संचालन समेट लिया है। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट अब जयपुर एयरपोर्ट से सिर्फ एक डोमेस्टिक फ्लाइट संचालित करेगी। दरअसल एयरलाइंस द्वारा समर शेड्यूल में फिलहाल सुबह वाली पुणे की एकमात्र फ्लाइट संचालित की जाएगी। इससे पहले एयरलाइन 4 अन्य शहर वाराणसी, अमृतसर, कोलकाता और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स संचालित होती थी, लेकिन समर शेड्यूल में एयरलाइन ने सभी फ्लाइट्स बंद कर दी हैं। वैसे स्पाइसजेट की फ्लाइट्स अक्सर लेट या रद्द रहती हैं।
शनिवार देर रात जयपुर से रात 2 बजे स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट चेन्नई गई थी। चेन्नई जाने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर एप्रन टीम निरीक्षण कर रही थी। रनवे पर निरीक्षण के दौरान टीम को टायर के टुकड़े मिले। इसकी जानकारी टीम ने तुरंत एटीसी को दी । निरीक्षण की अवधि में 3 विमानों का आवागमन हुआ था। ऐसे में एटीसी ने तीनों विमान के पायलटों को टायर के फटने की जानकारी दी। इसके बाद स्पाइसजेट फ्लाइट के पायलट ने सावधानी बरतते हुए चेन्नई में लैंडिंग से पहले होल्ड पर रहते हुए विमान में मौजूद ईंधन को डिस्पोज किया। इससे बड़ा हादसा टल गया।
