Home » राजस्थान » ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की कार्रवाई:नारायण सिंह सर्किल पर ट्रैफिक जाम से मुक्ति, बजरी मंडी पर निजी ऑपरेटर्स नहीं रोक रहे बसें

ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की कार्रवाई:नारायण सिंह सर्किल पर ट्रैफिक जाम से मुक्ति, बजरी मंडी पर निजी ऑपरेटर्स नहीं रोक रहे बसें

नारायण सिंह सर्किल बस स्टॉपेज बंद होने से शहर के लोगों को अब ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिली है। बस स्टॉपेज होने की वजह से सर्किल पर हर समय ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी। ऐसे में सर्किल क्रॉस करने में ही लोगों को 10 मिनट का समय लग जाता था। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ उड़न दस्तों में बसों का सर्किल पर नहीं रुकने दिया। सर्किल पर दिनभर बसों की आवाजाही रही, लेकिन ट्रैफिक जाम नहीं हुआ। यहां से आगरा-दिल्ली जाने वाली प्राइवेट बसें अब बजरी मंडी ट्रांसपोर्ट नगर पर रुकेंगी। वहीं रोडवेज बसें ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोटरी सर्किल और बजरी मंडी पर रुकेंगी।

नारायण सिंह सर्किल पर रुकने वाली बसों को मंगलवार से नए स्टॉपेज बजरी मंडी पर रुकनी थी, लेकिन बजरी मंडी बस स्टॉपेज पर बसें नहीं रुकी। इस वजह से यात्री परेशान होते रहे। बसें नहीं रुकने पर यात्रियों ने 200 मीटर आगे जाकर लाल बत्ती पर बस में बैठे। बजरी मंडी की जगह प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने अब नारायण सिंह सर्किल से 50 मीटर आगे, त्रिमूर्ति – मोती डूंगरी सर्किल और बर्फ खाना चौराहा को नया स्टॉपेज बना लिया है। यहां से अब प्राइवेट बसें यात्री को ले रही है। इस वजह से इन जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ