Home » राजस्थान » 5 अप्रैल से ऑफलाइन IPL टिकट्स की शुरू होगी बिक्री:स्टूडेंट को 500 रुपए में मिलेगा 1500 का टिकट, ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का आज होगा गठन

5 अप्रैल से ऑफलाइन IPL टिकट्स की शुरू होगी बिक्री:स्टूडेंट को 500 रुपए में मिलेगा 1500 का टिकट, ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का आज होगा गठन

जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला देखने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन द्वारा 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने जा रहे पहले मुकाबले की टिकट्स 5 अप्रैल से ऑफलाइन काउंटर से बेची जाएगी। जहां स्टूडेंट्स अपनी आईडी दिखाकर 1500 रुपए का टिकट महज 500 रुपए में भी खरीद सकेंगे।

ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का आज होगा गठन

राजस्थान खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि जयपुर में होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों के लिए 5 अप्रैल से ऑफलाइन टिकट्स की सेल शुरू कर दी जाएगी। जहां स्टूडेंट्स भी अपना आईडी कार्ड दिखाकर स्टूडेंट टिकट हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही जयपुर में मैच के दौरान सुरक्षा से लेकर पार्किंग जैसी तमाम व्यवस्थाओं को लेकर आज राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का गठन भी किया जाएगा। ताकि जयपुर में मैच के दौरान आने वाले दर्शकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

महंगे हुए टिकट्स

जयपुर में इस बार पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में आईपीएल मैच देखना महंगा हो गया है। रॉयल्स ने अपने अलग-अलग कैटेगरी के टिकट की रेट 3 हजार रुपए तक बढ़ाई है। हालांकि, नया सीजन स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद होगा। क्योंकि उनकी कैटेगरी में 1500 वाले टिकट केवल 500 रुपए में मिलेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने चार कैटेगरी के टिकट की रेट फिलहाल अनाउंस नहीं की है।

इस बार IPL मैचों के लिए टिकट के रेट 1500 से लेकर 20 हजार रुपए तक तय किए गए हैं। पिछली बार सबसे सस्ता टिकट 1000 रुपए में था। इस बार इसका रेट 500 रुपए बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही अलग-अलग स्टैंड और लाउंज की रेट में 3000 हजार रूपए तक की बढ़ोतरी की गई है। रॉयल बॉक्स की रेट जो पिछली बार 6000 रुपए निर्धारित की गई थी। उसे इस बार बढ़ाकर 9000 रुपए किया गया है।

स्टूडेंट्स को 1500 वाली टिकट 500 रुपए में मिलेगी

स्टूडेंट्स के लिए 1500 वाली टिकट की कीमत 500 रुपए रखी गई है। ये टिकट सिर्फ ऑफलाइन मिलेगी। स्टूडेंट को अपना आईडी कार्ड दिखाकर ले सकेंगे। एक स्टूडेंट आईडी कार्ड से सिर्फ एक टिकट ही ले सकेंगे। इसके साथ ही मैच की टिकट्स ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स द्वारा बीकानेर रूफटॉप, सांभर लाउंज, अजमेर रूफटॉप, नॉर्थ ईस्ट लॉन, नॉर्थ वेस्ट लॉन, ईस्तू लॉन 1, ईस्ट लॉन 2 की रेट लिस्ट फिलहाल जारी नहीं की गई है। राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि जयपुर में आयोजित होने जा रहे 5 मैच के दौरान टिकट्स की रेट में मैच की डिमांड के अनुसार बढ़ोतरी हो सकती है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

बीकानेर में तेज गर्मी, दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल:धूप में तेजी से तपती सड़क, पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास

बीकानेर में मौसम गर्म होता जा रहा है। धूप की तेजी बढ़ने लगी है। दोपहर में सड़क पर चलना मुश्किल