Home » राष्ट्रीय » गुजरात में UPSC छात्र की संदिग्ध मौत का मामला:48 चोटों के बाद भी पुलिस ने बताया सड़क हादसा; जयपुर में समाज के लोगों ने की श्रद्धांजलि सभा, CBI जांच की मांग

गुजरात में UPSC छात्र की संदिग्ध मौत का मामला:48 चोटों के बाद भी पुलिस ने बताया सड़क हादसा; जयपुर में समाज के लोगों ने की श्रद्धांजलि सभा, CBI जांच की मांग

गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में UPSC की तैयारी कर रहे राजस्थान के छात्र राजकुमार जाट की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 4 मार्च को हुई इस घटना में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

मंगलवार को मृतक के परिवार और समाज के लोगों ने जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर श्रृंद्धाजलि सभा आयोजित की गई।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि गोंडल के पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा के परिवार ने मामूली विवाद में राजकुमार की पिटाई की। इसके बाद उनकी हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया।

भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा क्षेत्र के झबरकिया गांव निवासी राजकुमार के शरीर पर 48 से अधिक चोटों के निशान मिले हैं। गुजरात पुलिस ने इस मामले को सड़क दुर्घटना बताकर दर्ज किया है। 26 दिनों के बाद भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

इस मामले में न्याय की मांग को लेकर जयपुर में छात्र नेताओं ने एकजुटता दिखाई है। एडवोकेट जयंत मूंड के अनुसार, मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।

साथ ही संदिग्धों का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट, गोंडल क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है।

श्रद्धांजलि सभा में मृतक राजकुमार के पिता रतनलाल जाट,मृतक की बहन राजस्थान बेरोजगार यूनियन के अध्यक्ष अशोक चौधरी,ऑल राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष कुलदीप ढेवा,महिला अध्यक्ष अंकलेश जाखड़, मरुसेना अध्यक्ष एडवोकेट जयन्तमूण्ड,मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा संजय पूनिया,जाट महासभा के संदीप पूनियां, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रनेता राहुल महला, मधुसूधन शर्मा, अरविंद नांगल, नीलेश चौधरी, महिपाल सिंह सामोता, किरण शेखावत, सरपंच विक्रम पहलवान, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकुल खिचड़,राज.विवि.छात्रनेत्री वियोना जाट, जीवराज भीलवाड़ा, विजयपाल कुड़ी,संदीप जाखड़, हरिराम किवाड़ा,अजय डूडी सहित समाज बंधु मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

बीकानेर में तेज गर्मी, दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल:धूप में तेजी से तपती सड़क, पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास

बीकानेर में मौसम गर्म होता जा रहा है। धूप की तेजी बढ़ने लगी है। दोपहर में सड़क पर चलना मुश्किल