उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी, ठहराव में बदलाव और स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इनमें मुंबई सेंट्रल-जयपुर ट्रेन में एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा जाएगा, पुणे-सांगानेर ट्रेन के ठहराव में बदलाव किया गया है और हावड़ा-खातीपुरा समेत 3 नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए लंबी दूरी की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई है। जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को कन्फर्म टिकट मिल सके।
मुंबई सेंट्रल-जयपुर ट्रेन में डिब्बा जोड़ा
यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-जयपुर-मुंबई सेंट्रल ट्रेन संख्या 12955/12956 में एक साधारण श्रेणी का अतिरिक्त डिब्बा जोड़ने का फैसला किया है। यह बदलाव 31 मार्च 2025 से मुंबई सेंट्रल से और 1 अप्रैल 2025 से जयपुर से लागू होगा। इस ट्रेन में अब कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 4 साधारण श्रेणी, 1 पेंट्रीकार, 1 पावर कार और 1 गार्ड डिब्बा शामिल रहेगा।
पुणे-सांगानेर स्पेशल ट्रेन का ठहराव बदला
पुणे-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 01433/01434 के ठहराव में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन उधना की जगह सूरत स्टेशन पर रुकेगी। इसके अलावा, लोनावला स्टेशन पर संचालन समय में भी बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 01433 पुणे से 9 अप्रैल से 25 जून 2025 तक हर बुधवार को सुबह 9:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:40 बजे सांगानेर पहुंचेगी।
लोनावला में यह सुबह 10:55 बजे पहुंचेगी और 10:57 बजे रवाना होगी, जबकि सूरत में यह शाम 4:35 बजे पहुंचेगी और 4:40 बजे रवाना होगी। वहीं, ट्रेन संख्या 01434 सांगानेर से 10 अप्रैल से 26 जून 2025 तक हर गुरुवार को सुबह 11:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे पुणे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन शुरू
ग्रीष्मकालीन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 03007 हावड़ा से 13 अप्रैल से 1 जून 2025 तक (8 ट्रिप) शाम 6:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 03008 खातीपुरा से 15 अप्रैल से 3 जून 2025 तक (8 ट्रिप) सुबह 5:30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
यह ट्रेन बर्द्धमान, पटना, प्रयागराज, आगरा कैंट, भरतपुर, बांदीकुई और दौसा समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 20 डिब्बे होंगे, जिनमें 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 12 स्लीपर, 3 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।
तीन नई स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी
रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए तीन नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है। इनमें मथुरा-गंगापुर सिटी स्पेशल (04191/04192), आगरा कैंट-असारवा स्पेशल (01919/01920) और कानपुर सेंट्रल-असारवा स्पेशल (01905/01906) शामिल हैं। मथुरा-गंगापुर सिटी स्पेशल 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक चलेगी, जो शाम 4:15 बजे मथुरा से रवाना होकर रात 10:55 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। वहीं, आगरा कैंट-असारवा स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक चलेगी, जो रात 11:00 बजे आगरा कैंट से रवाना होकर अगले दिन शाम 4:35 बजे असारवा पहुंचेगी।
कानपुर सेंट्रल-असारवा स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून 2025 तक चलेगी, जो सुबह 8:00 बजे कानपुर सेंट्रल से रवाना होकर शाम 5:45 बजे असारवा पहुंचेगी। रेलवे के इन बदलावों से यात्रियों को गर्मियों में यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी और लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ कम होगी।
