Home » राजस्थान » 5 करोड़ रुपए से बना एकीकृत रेलवे कंट्रोल रूम शुरू:सभी विभाग एक ही छत के नीचे बैठेंगे, इलेक्ट्रिक ट्रेनों की मॉनिटरिंग भी वहीं से होगी

5 करोड़ रुपए से बना एकीकृत रेलवे कंट्रोल रूम शुरू:सभी विभाग एक ही छत के नीचे बैठेंगे, इलेक्ट्रिक ट्रेनों की मॉनिटरिंग भी वहीं से होगी

जोधपुर डीआरएम ऑफिस परिसर में पांच करोड़ रुपए की लागत से नव-निर्मित मंडल रिमोट कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने किया। रेलवे के ट्रेन संचालन से जुड़े सभी विभागों की टीम एक ही छत के नीचे बैठकर जोधपुर मंडल पर सुरक्षित और संरक्षित ट्रेन संचालन व मॉनिटरिंग करेंगे।

अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया- नवनिर्मित कंट्रोल सेंटर से डीआरएम ऑफिस परिसर में स्थित सभी ऑफिसों के कंट्रोल रूम अब एक ही छत के नीचे शिफ्ट कर दिए गए हैं। इस बहुमंजिला नवनिर्मित सेंटर के प्रथम तल पर प्रमुख विभागों परिचालन, बिजली (कर्षण वितरण), सिंग्नल और टेली कम्युनिकेशन, सिविल इंजीनियरिंग, बिजली (सामान्य), मैकेनिकल, वाणिज्य, सुरक्षा (आरपीएफ), ट्रैक्शन पावर इत्यादि के कंट्रोल रूम एक ही छत के नीचे स्थापित किए गए हैं। इससे कार्य के दौरान आपसी तालमेल भी सहज होगा। नए सेंटर में गति शक्ति यूनिट सहित अन्य कार्यालय स्थापित किए जाने हैं।

इसके अलावा जोधपुर मंडल पर इलेक्ट्रिफिकेशन और इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन पर निगरानी के लिए नवनिर्मित रिमोट सेंटर की दूसरी मंजिल पर बिजली शाखा के अधीन नवसृजित कार्यालय व अन्य दफ्तर स्थपित किए जा रहे हैं। कंट्रोल सेंटर के उद्घाटन समारोह में डीआरएम सिंह ने नारियल फोड़कर फीता काटा।

इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक मनोज जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस आर बुनकर, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) अशोक कुमार धाकड़, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (कर्षण) विपिन यादव, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) नितेश कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश शर्मा, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अरविंद शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मेजर अमित स्वामी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मीणा व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी सहित सभी शाखाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

बीकानेर में तेज गर्मी, दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल:धूप में तेजी से तपती सड़क, पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास

बीकानेर में मौसम गर्म होता जा रहा है। धूप की तेजी बढ़ने लगी है। दोपहर में सड़क पर चलना मुश्किल