जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल फरार रतलाम निवासी आतंकी फिरोज खान पिता फकीर मोहम्मद सब्जीवाला को रतलाम पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। फरार आतंकी पर एनआईए ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा था। यहां तक इसकी तलाश में पोस्टर भी लगाए थे।
दरअसल, 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ जुबेर पिता फकीर मोहम्मद निवासी आनंद कॉलोनी, अल्तमस पिता बशीर खान और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला पिता रमजानी निवासी शेरानीपुरा को गिरफ्तार किया था।
यह सभी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट के लिए कार से आरडीएक्स ले जा रहे थे। इन्होंने साजिश में शामिल 11 आतंकियों के नाम बताए थे।
स्लीपर सेल सूफा से जुड़े थे
एनआईए ने 19 जुलाई 2023 को पुणे से आतंकी इमरान खान और मोहम्मद युनूस साकी निवासी कूंजड़ों का वास को गिरफ्तार किया था। ये सभी आतंकी संगठन की स्लीपर सेल सूफा से जुड़े हैं।
आतंकी फिरोज खान के हाथ नहीं आने पर एनआईए ने शहर में उस पर इनाम वाले पोस्टर लगवाए थे। साजिश का मास्टर माइंड मोहननगर का इमरान खान था।
इमरान के साथ ही साजिश में शामिल अमीन खान उर्फ अमीन फावड़ा, मोहम्मद आमीन पटेल, मजहर खान को पुलिस व एटीएस की मदद से पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
ईद मनाने आया था
फरार आतंकी फिरोज की तलाश के लिए पूर्व में कई बार एनआईए रतलाम में दबिश दे चुकी है, लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार रात को रतलाम एसपी अमित कुमार को इनपुट मिला की आतंकी फिरोज रतलाम के आनंद कॉलोनी में उसके घर आया है।
एसपी ने एएसपी राकेश खाका के नेतृत्व में टीम बनाकर दबिश दी। उसे अरेस्ट कर लिया। बताया जा रहा वह ईद मनाने अपने घर आया था।
