Home » राजस्थान » चोरी का मामला:अस्पतालों में सोते परिजनों के फोन चोरी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 47 मोबाइल बरामद

चोरी का मामला:अस्पतालों में सोते परिजनों के फोन चोरी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 47 मोबाइल बरामद

एसएमएस थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में रैकी कर मरीजों के परिजनों के मोबाइल चोरी करने वाले मोहम्मद अली और खालिद दोनों निवासी लालकोठी को गिरफ्तार किया है। इनसे 7 लाख के 47 मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों बदमाश वारदात करने के लिए स्कूटी का प्रयोग करते थे, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। अब तक की जांच में आया कि ये दोनों ही बदमाश मोबाइल चोरी करने के बाद अपराधियों को बेचते थे, जो इन फोन को अन्य वारदातों के दौरान काम में लेते थे।

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अली के खिलाफ 7 थानों में 11 मामले दर्ज हैं। दोनों ही आरोपी एसएमएस अस्पताल, महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट, जनाना अस्पताल चांदपोल एवं बस स्टैड के आस-पास मोबाइल चोरी करते थे। एसएमएस थाने में दीपक कुमार ने केस दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया कि 12 मार्च को मां को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में लाया था, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया। रात को किसी ने मोबाइल चुरा लिया।

सीसीटीवी फुटेज से पहुंचे बदमाशों के पास

एसएमएस अस्पताल में लगातार बढ़ रहे मोबाइल चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों का पीछा किया। जांच में आया कि दोनों बदमाश स्कूटी से आकर वारदातों को अंजाम देते थे। इस पर थाना पुलिस के जवानों को लगा कर आरोपियों को पकड़ लिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बीकानेर में तेज गर्मी, दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल:धूप में तेजी से तपती सड़क, पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास

बीकानेर में मौसम गर्म होता जा रहा है। धूप की तेजी बढ़ने लगी है। दोपहर में सड़क पर चलना मुश्किल