Home » राजस्थान » जयपुर परकोटे में व्यापारियों ने बाजार बंद करवाए:हेरिटेज निगम की सीलिंग कार्रवाई के विरोध में दड़ा मार्केट और जौहरी बाजार की दुकानें बंद कर दीं

जयपुर परकोटे में व्यापारियों ने बाजार बंद करवाए:हेरिटेज निगम की सीलिंग कार्रवाई के विरोध में दड़ा मार्केट और जौहरी बाजार की दुकानें बंद कर दीं

जयपुर में आज नगर निगम हेरिटेज की सीलिंग कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने सुबह 10:30 बजे से दड़ा मार्केट और जौहरी बाजार की दुकानें बंद कर दीं। दोपहर 12 बजे के करीब बड़ी चौपड़ पर धरना दिया।

व्यापारियों का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद हेरिटेज निगम सीलिंग कार्रवाई कर रहा है। आज भी निगम ने दो परिसरों में करीब 90 दुकानें सील की हैं। अब तक कुल 900 दुकानों को सील किया जा चुका है।

बड़ी चौपड़ पर धरना देते व्यापारी।
बड़ी चौपड़ पर धरना देते व्यापारी।

7 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होनी है

व्यापारी संगठनों का दावा है कि रहवासियों और व्यापारियों के पास जगह के मालिकाना हक के कागजात हैं। उन्होंने इस संबंध में हाईकोर्ट से स्टे भी प्राप्त किया है। दड़ा मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि इन बिल्डिंगों में दुकानें और आवास दोनों हैं। पार्किंग की पूरी व्यवस्था है। मामले में 7 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होनी है, कोर्ट के स्टे के बावजूद आज भी हेरिटेज नगर निगम ने सीज की कार्रवाई की।

प्रदर्शन के बाद बंद दुकानें।
प्रदर्शन के बाद बंद दुकानें।

कुछ परिवार तो 70 सालों से यहां रह रहे

नेमी कुमार खंड़का ने बताया- व्यापारी पिछले 25 सालों से यहां दुकानें चला रहे हैं। कुछ परिवार तो 70 सालों से यहां रह रहे हैं। वे नियमित रूप से जीएसटी, बिजली बिल और अन्य सरकारी कर चुकाते आ रहे हैं। सभी व्यापारिक संगठनों ने इस विरोध को समर्थन दिया है। व्यापारियों का कहना है कि सीलिंग कार्रवाई से 500 से अधिक परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित होंगे।

जौहरी बाजार में व्यापारियों और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों ने जौहरी बाजार से रैली निकाली।
जौहरी बाजार में व्यापारियों और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों ने जौहरी बाजार से रैली निकाली।
दुकानें बंद करवाते हुए व्यापारी।
दुकानें बंद करवाते हुए व्यापारी।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines