Home » राजस्थान » जयपुर में फायर ऑफिसर ने महिला कर्मचारी से की छेड़छाड़:होटल में ले जाकर जबरदस्ती की कोशिश की; जॉब से निकलवाने की दी धमकी

जयपुर में फायर ऑफिसर ने महिला कर्मचारी से की छेड़छाड़:होटल में ले जाकर जबरदस्ती की कोशिश की; जॉब से निकलवाने की दी धमकी

जयपुर में एक फायर वुमन से चीफ फायर ऑफिसर (CFO) और उसके भाई ने छेड़छाड़ की। युवती का आरोप है कि सीएफओ वॉट्सऐप कॉल पर अश्लील बातें और मैसेज कर परेशान करता है। उसने कई बार छेड़छाड़ की।

विरोध करने पर प्रोबेशन पीरियड में होने के कारण जॉब से निकलवाने की धमकी दी। यहां तक कि ट्रांसफर भी करवा दिया। पीड़िता ने बुधवार को बनीपार्क थाने में CFO और उसके भाई के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।

मामले की जांच कर रहे ACP (सदर) धर्मवीर सिंह ने बताया- जयपुर की रहने वाली 25 साल की युवती की शिकायत पर बनीपार्क थाने में FIR दर्ज कर ली गई है।

वह जयपुर के फायर स्टेशन में फायर वुमन के पद पर तैनात है। मामले की जांच के लिए पीड़िता के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

होटल में ले जाकर जबरदस्ती की कोशिश की पीड़िता ने शिकायत में बताया- साल 2019 में मैंने फायर वुमन की टेम्परेरी जॉब जॉइन की थी। आरोप है कि तब से ही CFO देवेंद्र मीणा ने परेशान करना शुरू कर दिया। मेरे वॉट्सऐप नंबर पर अश्लील मैसेज भेजने के साथ कॉल पर अश्लील बातें करने लगा। साल 2021 में फायर वुमन के लिए एग्जाम पास किया। दिसंबर 2022 में फिजिकल टेस्ट देने के लिए गई थी। इसके बाद 2023 में बतौर फायर वुमन परमानेंट जॉब लग गई थी।

पीड़िता का आरोप है कि जब फिजिकल देने गई थी तो सीएफओ देवेंद्र मीणा मुझे घर छोड़ने के बहाने अहिंसा सर्किल स्थित होटल में ले गया। होटल की गैलरी में मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। फिर रूम तक ले गया, वहां भी जबरदस्ती करने की कोशिश की। मैं धक्का मारकर आरोपी के चंगुल से भाग निकली। इसके बाद आरोपी वॉट्सऐप कॉल और मैसेज कर जान से मारने और जॉब से निकलवाने की धमकी देता रहा।

जॉब से निकलवाने की धमकी दी, ट्रांसफर करवाया आरोप है कि अक्टूबर 2023 में आरोपी सीएफओ ने काम के बहाने ऑफिस में बुलाया। ऑफिस में जाने पर छेड़छाड़ की। विरोध कर शोर मचाने पर प्रोबेशन रुकवाने और जॉब से निकलवाने की धमकी दी। आरोपी की बात नहीं मानने पर मेरा ट्रांसफर करवा दिया। प्रोबेशन में होने के कारण चुपचाप सबकुछ सहन करती रही।

आरोपी देवेंद्र मीणा का भाई विकास मीणा भी मुझे टॉर्चर करने लगा। पुलिस में अश्लील कमेंट्स करने की शिकायत दर्ज कराने की बात कहने पर आरोपी देवेंद्र मीणा ने खुद के और भाई की तरफ से माफी मांगी। भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने का आश्वासन दिया।

वॉट्सऐप कॉल कर धमकाया पीड़िता के अनुसार, उसके बाद भी CFO का भाई विकास मीणा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वॉट्सऐप कॉल कर गाली-गलौज कर धमकाया- ‘वो पहले मेरा भाई है, बाद में अधिकारी है।’ आरोपी सीएफओ देवेंद्र मीणा से शिकायत करने पर उसने चुपचाप जॉब करने के लिए कहा। परेशान होकर दोनों आरोपी भाइयों के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया। फरवरी 2025 में विकास ने अनजान मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी दी।

22 फरवरी 2025 को सहकर्मी के मोबाइल पर कॉल कर विकास ने मेरे खिलाफ अश्लील बातें बोलीं। विकास की बातों को सुनकर शॉक लगा। जॉब के दौरान प्रोबेशन पीरियड में होने के कारण अभी तक सब कुछ सहन किया।

पीड़िता की ओर से नगर निगम आयुक्त को विभागीय कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी गई। बनीपार्क थाने में भी पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए FIR दर्ज करवाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines