जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन से टकरा गया। ट्रेन की टक्कर से शव कई टुकड़ो में बंटकर बिखर गया। करधनी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
एएसआई भूपेन्द्र सिंह ने बताया- हादसा सुबह करीब 11:10 बजे बैनाड़ पुलिया के नीचे हुआ। पुलिया के नीचे एक युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। जयपुर से सीकर की ओर जा रही ट्रेन से ट्रैक पार करते समय युवक टकरा गया। टक्कर लगने से वह दूर उछलकर जा गिरा। उसका शव कई टुकड़ो में बिखर गया। हादसे की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को इकट्ठा किया। मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 40 साल है। पहनावे से मजदूर लग रहा है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
