Home » राजस्थान » चोरी का मामला:चोरी की बाइक से मोबाइल स्नैचिंग करने वाले 2 गिरफ्तार, 17 मोबाइल बरामद

चोरी का मामला:चोरी की बाइक से मोबाइल स्नैचिंग करने वाले 2 गिरफ्तार, 17 मोबाइल बरामद

अलग-अलग इलाके में एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो बदमाशों को करणी विहार थाना पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सलमान घाटगेट रामगंज व अफजल खान बाबू का टीबा रामगंज के रहने वाले है।

थानाधिकारी महावीर यादव ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता आशा ने 26 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह बजरी मंडी स्थित उनकी साड़ी की दुकान पर काम कर रही थी। इस दौरान दुकान पर आए बदमाश ने बातों में उलझाकर मोबाइल लेकर भाग गया। उक्त प्रकरण के बाद गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान की और पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी करणी विहार के अलावा मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, विद्याधर नगर व चित्रकूट इलाके में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके। आरोपियों से वारदातों के संबंध में पूछताछ कर तस्दीक की जा रही है।

प्रताप नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से छीने हुए 17 मोबाइल बरामद किए है। थानाधिकारी मनोज कुमार बेरवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बलराम उर्फ बन्टू (27) मुरलीपुरा, जनक गुर्जर (24) रेनवाल का रहने वाला है। दोनों ही टैक्सी गाड़ी चलाते है। टैक्सी गाड़ी को खड़ी करके चोरी की बाइक से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते है। आरोपी प्रताप नगर थाना क्षेत्र में स्नैचिंग करते है और दूसरे थाना क्षेत्र में रहते है, जिससे पहचान नहीं हो सकती थे। आरोपी मोबाइल बेचकर पैसों से मौज मस्ती करते है। आरोपियों ने दो दर्जन वारदात कबूली है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ