चाकसू के विधायक रामावतार बैरवा ने शुक्रवार को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की। उन्होंने कस्बे में रोडवेज बसों के ठहराव की मांग की।
उन्होंने बताया कि कस्बे में लंबे समय से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। जयपुर और टोंक की तरफ से आने वाली अधिकांश रोडवेज बसें कस्बे के बस स्टैंड पर नहीं रुकतीं। वे कस्बे से बाहर बने बाइपास से होकर निकल जाती हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।विधायक ने इस समस्या को पहले भी रोडवेज अधिकारियों के सामने उठाया था। उन्होंने पत्र भी लिखा था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अब उन्होंने परिवहन मंत्री से दो प्रमुख मांगें की हैं। पहली, जयपुर और टोंक की तरफ जाने वाली सभी रोडवेज बसों का चाकसू बस स्टैंड पर ठहराव सुनिश्चित किया जाए। दूसरी, बस स्टैंड पर टिकट काउंटर खोला जाए।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 12