Home » राजस्थान » चाकसू में रोडवेज बसों के ठहराव की मांग:विधायक ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- रोडवेज बसें नहीं रुकने से परेशान हो रहे ग्रामीण

चाकसू में रोडवेज बसों के ठहराव की मांग:विधायक ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- रोडवेज बसें नहीं रुकने से परेशान हो रहे ग्रामीण

चाकसू के विधायक रामावतार बैरवा ने शुक्रवार को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की। उन्होंने कस्बे में रोडवेज बसों के ठहराव की मांग की।

उन्होंने बताया कि कस्बे में लंबे समय से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। जयपुर और टोंक की तरफ से आने वाली अधिकांश रोडवेज बसें कस्बे के बस स्टैंड पर नहीं रुकतीं। वे कस्बे से बाहर बने बाइपास से होकर निकल जाती हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।विधायक ने इस समस्या को पहले भी रोडवेज अधिकारियों के सामने उठाया था। उन्होंने पत्र भी लिखा था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अब उन्होंने परिवहन मंत्री से दो प्रमुख मांगें की हैं। पहली, जयपुर और टोंक की तरफ जाने वाली सभी रोडवेज बसों का चाकसू बस स्टैंड पर ठहराव सुनिश्चित किया जाए। दूसरी, बस स्टैंड पर टिकट काउंटर खोला जाए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ