Home » राजस्थान » रामनवमी पर कस्बे में निकलेगी शोभायात्रा:गणेशपुरी धाम से नीलकंठ महादेव मंदिर तक होगी यात्रा, मार्ग में होगी विशेष आरती

रामनवमी पर कस्बे में निकलेगी शोभायात्रा:गणेशपुरी धाम से नीलकंठ महादेव मंदिर तक होगी यात्रा, मार्ग में होगी विशेष आरती

चाकसू में श्री राम नवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री राम नवमी महोत्सव समिति की ओर से आयोजित इस यात्रा की तैयारियां चल रही हैं।

कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण खंडेलवाल के अनुसार शोभायात्रा सुबह 9 बजे गणेशपुरी धाम से शुरू होगी। यात्रा में भक्ति संगीत और गाजे-बाजे की धुनें गूंजेंगी।

यात्रा का मार्ग कोटखावदा मोड़ से शुरू होकर इंदिरा बाजार होते हुए पुरानी अनाज मंडी तक जाएगा। फिर मुख्य बाजार और तहसील चौराहे से होते हुए सब्जी मंडी पहुंचेगी। वहां से गांधी स्मारक रोड, फागी मोड़ और टोंक रोड होते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचेगी। मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन होगा।

तहसील चौराहे स्थित श्री राम मंदिर पर विशेष आरती होगी। यहां सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा। शोभायात्रा में श्रीराम और भारत माता की आकर्षक झांकियां निकलेंगी। डीजे पर भक्ति धुनों के साथ भगवा ध्वज की शोभा बढ़ेगी।

समिति यात्रा मार्ग पर स्वागत द्वार लगा रही है। पेयजल, जलपान और छाया की व्यवस्था की जा रही है। नगर के समाजसेवी संगठन, व्यापार मंडल और युवा टीमें भी इस आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।

महोत्सव समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शोभायात्रा में शामिल हों। रामनवमी महोत्सव को श्रद्धा, अनुशासन और उत्साह के साथ मनाएं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ