अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने शेयर बाजार के साथ – साथ सोने की चढ़ती कीमतों को भी नीचे ला दिया है। भारतीय बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद चांदी प्रति किलो की कीमत में जहां 4500 रुपए की गिरावट हुई है। वहीं, स्टैंडर्ड सोने की कीमत घटकर 92 हजार 800 रुपए पर पहुंच गई है।
सर्राफा व्यापारी सुशील रजावत ने बताया- ट्रंप ने भारत सहित दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया है। 2 अप्रैल को उन्होंने इसकी घोषणा की और तुरंत इसका असर दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। इससे भारतीय शेयर बाजार के साथ ही सर्राफा बाजार भी प्रभावित हो रहा है। यही कारण है कि आज अचानक जहां चांदी की कीमत में 4500 रुपए की गिरावट हुई है। वहीं, शिखर पर पहुंच चुकी सोने की कीमत 1000 रुपए टूटकर 92 हजार 800 रुपए पर पहुंच गई है।
चांदी की कीमत टूटकर 90 हजार पर पहुंच सकती है
उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में अगर दुनिया भर के बाजार में इसी तरह के हालात बरकरार रहे तो सोने की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। जबकि चांदी की कीमत टूटकर 90 हजार पर पहुंच सकती है।
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 92 हजार 800 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 86 हजार 500 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 74 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 61 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी रिफाइन की कीमत 96 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।
