जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 11 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है।
जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। गोविंदगढ़ सीओ राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में DST टीम ने आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कालाडेरा के गुवारड़ी मोहिनी कॉलोनी निवासी हरपाल मीणा (50) पुत्र सुगनाराम मीणा के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से बरामद 11 किलो गांजा एक प्लास्टिक के कट्टे में रखा हुआ था। गोविंदगढ़ सीओ राजेश जांगिड़ ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 11